हाइलाइट्सकानपुर में बैंकों के लॉकर से सोने-चांदी के जेवर गायब होने का सिलसिला बदस्तूर जारी हैकिदवई नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया हैकानपुर. यूपी के कानपुर में बैंकों के लॉकर से सोने-चांदी के जेवर गायब होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बार किदवई नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. जब एक महिला अपना लॉकर चेक करने बैंक पहुंची तो उसके होश उड़ गए. हाथ लगाते ही बगैर चाबी के लॉकर खुल गया. लॉक की रिपिट काटकर उसे खोला गया और जेवरात चोरी कर लिए गए. नौबस्ता थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी.
नौबस्ता बसंत विहार के रहने वाले सूर्य कुमार अवस्थी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हैं. उनकी पत्नी रामा अवस्थी का किदवई नगर के-ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट और लॉकर है. शुक्रवार को रामा अवस्थी अपनी बेटी श्रद्धा के साथ लॉकर चेक करने गई थीं. लॉकर में हाथ लगाते ही वह अपने आप खुल गया. देखा तो लॉकर काटकर उसमें रखे डेढ़ करोड़ के जेवरात चोरी कर लिए गए थे.
जांच में जुटी पुलिसश्रद्धा ने मामले की जानकारी तुरंत परिवार के सदस्यों और नौबस्ता थाने को दी. सूचना पर नौबस्ता थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. लॉकर के नीचे ही खाली पर्स समेत अन्य सामान भी बरामद हो गया. इससे एक बात तो साफ हो गई कि लॉकर काटकर जेवरात चोरी किए गए हैं. डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बैंक के लॉकर की जांच के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीम को भेजा गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी बैंक प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
आपके शहर से (कानपुर)
उत्तर प्रदेश
मेरे 2 बच्चों और दोस्त की आंखें ठीक करके दिखाएं, ब्लैंक चेक देने को तैयार… करौली बाबा को दिया चैलेंज
करौली सरकार बाबा ने 20 लाख में करवाया हवन, फिर आश्रम से भगाया… मध्य प्रदेश के दरोगा का आरोप
Kanpur @ 220: मैं कभी कन्हापुर था, 20 बार बदला नाम, आज 220 साल का कानपुर हूं
भारत में 24 मार्च से रमजान, क्या है देश के प्रमुख शहरों के सहरी और इफ्तार का समय? यहां देखें टाइम टेबल
Karoli Baba: गोल्डन बाबा का संतोष सिंह भदौरिया पर प्रहार, बोले- करौली सरकार है पाखंडी और महाठग!
विवादों में घिरते जा रहे Karauli Sarkar बाबा, अब आश्रम से लापता हुआ झारखंड का बुजुर्ग, बेटा पहुंचा पुलिस के पास
Kanpur News: पूर्व विधायक की व्यथा सुन भावुक हुई यूपी की राज्यपाल, जानिए पूरा मामला
Crime News : करौली बाबा पर फिर लगा आरोप, आश्रम से झारखंड का वृद्ध 2 महीने पहले हुआ था गायब
Kanpur News : राज्यपाल की खुले मंच से अपील ! दहेज लोभियों को हो सामाजिक बहिष्कार , जानिए पूरा माजरा
Kanpur News : सीएसजेएमयू में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन , डिजिलॉकर के माध्यम से प्रदान की गई डिग्री
उत्तर प्रदेश
कानपुर के अलग-अलग बैंकों के लाकर में सेंधगौरतलब है कि इससे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कराचीखाना में एक दर्जन से ज्यादा लॉकर काटकर करोड़ों के जेवरात चोरी किए गए थे. इस तरह नौबस्ता यशोदा नगर की यूनियन बैंक में डकैतों ने 32 लॉकर काटकर कई करोड़ के जेवरात चोरी किए थे. इसी तरह एक-दो नहीं कानपुर की अलग-अलग बैंकों से करीब आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं, जहां पर लॉकर काटकर जेवरात चोरी किए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, Kanpur PoliceFIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 07:28 IST
Source link