अब बाइक में भी लगेगा Air Bag, यूपी के इस यूनिवर्सिटी को मिला पेटेंट! जानें कैसे करेगा काम?

admin

comscore_image

झांसी. भारत में सड़क दुर्घटना से मरने वालों की संख्या हर साल लगातार बढ़ती जा रही है. इसमें भी सबसे अधिक संख्या मोटरसाइकल पर चलने वालों की होती है. अब इनकी सुरक्षा के लिए एक खास तकनीक बनाई गई है. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम ऐसी तकनीक को विकसित करने में जुटी है जो कार की ही तरह बाइक सवार को भी सुरक्षा प्रदान करेगी. विश्वविद्यालय के दो पहिया वाहनों के लिए एयर बैग सिस्टम की तकनीक को भारत सरकार ने पेटेंट किया है.बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के टेक्नोलॉजी एनेबलिंग सेंटर द्वारा बाइक में एयर बैग सिस्टम विकसित किये जाने की तकनीक पर काम किया जा रहा है. इस आइडिया को भारत सरकार ने पेटेंट दे दिया है. इनोवेशन सेंटर के डॉ. लवकुश द्विवेदी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह गौर एवं बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद नुमान आलम, नीलेंद्र प्रताप सिंह, सोमेश नारायण त्रिपाठी, प्रतीक कुमार सिंह की टीम कार की तरह दोपहिया वाहनों में एयर बैग सिस्टम लगाए जाने की इस तकनीक पर काम कर रही है.ऐसे करेगा कामडॉ. लवकुश द्विवेदी ने बताया कि इस तकनीक के तहत मोटरसाइकिल में सीट के नीचे एयर बैग और कई सारे सेंसर्स लगाए जाएंगे. टक्कर की स्थिति में उसके इंपैक्ट को प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से एक अलर्ट सिगनल जनरेट किया जाएगा. यदि टक्कर निर्धारित सीमा से अधिक होगा तो ये एयर बैग डिप्लॉयमेंट यूनिट एक्टिव हो जायेगा. इसके बाद एयर बैग्स खुल जायेंगे. यह चालक को चारों ओर से कवर कर लेगा. यह सिर के ऊपर तक चालक को सुरक्षा प्रदान करेंगे. इससे चालक कि जान बच सकेगी और चोट भी कम से कम आयेगीFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 17:45 IST

Source link