अब आयोध्या वासी हर दिन कमा सकते हैं 1500 से 2500 रुपए, सरकार लेकर आई नई स्कीम

admin

अब आयोध्या वासी हर दिन कमा सकते हैं 1500 से 2500 रुपए, सरकार लेकर आई नई स्कीम



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश क धर्म नगरी अयोध्या में अगर आपके पास दो से पांच कमरे हैं तो आप के लिए यह खबर सबसे महत्वपूर्ण है. अगर आप धर्म नगरी अयोध्या में 3 से 5 कमरे के मालिक हैं तो आपको प्रतिदिन 1500 से 2500 रुपए मिल सकते हैं, तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे आपको ये पैसे मिल सकते हैं.

दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में एक योजना शुरु की. जिसका नाम है पेइंग गेस्ट योजना. इस योजना से जुड़ कर अयोध्या वासी अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं. दूसरी तरफ अयोध्या आने वाले पर्यटकों को पेइंग गेस्ट योजना के जरिए घर जैसी सुविधा मिलेगी. अयोध्या की संस्कृत और सभ्यता श्रद्धालु रुबरु हो सकेंगे. इसके अलावा श्रद्धालुओं को ठहरने के साथ-साथ उनके लिए भोजन को भी व्यवस्था रहेगी. जिससे उनको घर जैसी अनुभूति होगी.

भक्तों को ठहरने के लिए पेइंग गेस्ट योजनाभारतीय परंपरा में अतिथि को देवतुल्य माना जाता है. शायद यही वजह है कि इसी अवधारणा को राम नगरी में धरातल परयोगी सरकार ने उतारा है. जब श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आएंगे तो उन भक्तों को ठहरने के लिए पेइंग गेस्ट योजना काफी कारगर साबित होगी. इतना ही नहीं लगभग 50 भवन स्वामी को पेइंग गेस्ट योजना के जरिए स्वीकृति भी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान कर दी गई है.

लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आएंगेपर्यटन विभाग की उपनिदेशक आरपी यादव बताते हैं कि आयोध्या में तीव्र गति के साथ राम मंदिर बन रहा है. 2024 जनवरी में भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में अयोध्या में लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आएंगे. हम लोगों का लक्ष्य है कि राम नगरी में एक हजार भवन स्वामी को प्रेरित करे ताकि वह इस योजना के तहत जुड़े. अगर आप भी इस योजना से जो है ना चाहते हैं और आपके पास दो से 5 कमरों के अतिरिक्त मकान है तो आप इस योजना से जुड़कर आए का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको दिए गए इस नंबर पर क्लिक करके संपर्क कर सकते हैं 7607778924,7607778926
.Tags: Ayodhya News, Latest hindi news, Local18, Ram Mandir ayodhya, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 12:37 IST



Source link