IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच आज रात 9 बजे से दो मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरा टी20 मैच भी जीत लेती है, तो वह दो मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड का 2-0 से सूपड़ा साफ कर देगी. टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच को 7 विकेट से जीतकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.
आयरलैंड को अकेले ही निपटा सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
युजवेंद्र चहल दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक हैं, जो विरोधी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख देते हैं. 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में युजवेंद्र चहल के नाम 75 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. युजवेंद्र चहल दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
क्यों खतरनाक है ये खिलाड़ी?
हाल ही में खेले गए आईपीएल 2022 सीजन में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी. युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया को अपने दम पर कई टी20 इंटरनेशनल मैच जिताए हैं. युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते हैं. युजवेंद्र चहल के पास लेग स्पिन की घातक वैराइटी है.
तरकश में कई तीर
युजवेंद्र चहल ने अपने रुतबे के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले काफी समय से युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. युजवेंद्र चहल के तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. भारतीय फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. उनकी कातिलाना गेंदबाजी से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में मचाया कहर
युजवेंद्र चहल भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते हैं. युजवेंद्र चहल ने 61 वनडे मैचों में 104 विकेट और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 75 विकेट हासिल किए हैं. 131 IPL मैचों में युजवेंद्र चहल ने 166 विकेट हासिल किए हैं.