हाइलाइट्स51 नवनियुक्ति अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेसमारोह में आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेगाजियाबाद. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, नेहरू नगर में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का आयोजन आयकर विभाग द्वारा कराया गया. मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने 51 नवनियुक्ति अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, भारतीय खाद्य निगम विद्यालय शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, डाक विभाग में चयनित उम्मीदवार शामिल हुए.
समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि गत वर्षों में कौशल विकास और तकनीक शिक्षा के माध्यम से देश में रोजगार के नए आयाम स्थापित हुए हैं. उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों और उनके अभिवावकों को शुभकामनायें दीं. कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त गाजियाबाद प्रमिला शरण, प्रधान आयकर आयुक्त नोएडा सुलेखा वर्मा व आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयकर आयुक्त प्रवीन कुमार, संयुक्त आयकर आयुक्त यशपाल चावला, संयुक्त आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा, अपर आयकर निदेशक सीता श्रीवास्तव, अपर आयकर आयुक्त यदुवंश यादव संयुक्त आयकर आयुक्त, सौरभ कुमार उप-आयकर आयुक्त ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर प्रशासन व विभिन्न केन्द्रीय विभागों के विभागध्यक्ष और नोडल अधिकारियो ने भी भाग लिया. कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त आयकर आयुक्त प्रवीन कुमार द्वारा और मंच संचालन आयकर अधिकारी दिलीप सिंह राजावत द्वारा किया गया.
.Tags: Ghaziabad News, Income taxFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 14:36 IST
Source link