आवासीय भवन के लिए नोएडा अथॉरिटी की ‘एकमुश्त योजना’, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाखों का लाभ?

admin

आवासीय भवन के लिए नोएडा अथॉरिटी की 'एकमुश्त योजना', जानिए कैसे उठा सकते हैं लाखों का लाभ?



हाइलाइट्सएकमुश्त योजना के तहत आपको बकाया पर ब्याज नहीं देना होगा इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को दीरिपोर्ट: आदित्य कुमारनोएडा. आपने नोएडा में घर खरीदा था, लेकिन किसी कारणवश प्राधिकरण को पैसे जमा नहीं करवा पाए थे और ब्याज भी बहुत ज्यादा हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. नोएडा प्राधिकरण आपके लिए आवासीय भवन विभाग में एकमुश्त योजना लेकर आई है. हम आपको बताते हैं आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.
दरअसल, NEWS 18 LOCAL की टीम से खास बातचीत करते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि, नोएडा प्राधिकरण के इस योजना का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं. इसके लिए आपको noidaauthorityonline. Com पर जाकर लॉगिन करना होगा. उसके बाद उसमें बकाया पूरा रुपए और अपना विवरण भरना होगा. इसके बाद प्राधिकरण अपने पैसे की गिनती करके आपको ब्योरा देगा कि, कितना पैसा बाकी है और कितना आपको देना है. मूल जो अमाउंट आपका होगा उसको छोड़कर सारे फाइन जो देरी से पैसा जमा करने के कारण आप पर लगाया है. वो माफ कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को दी.
कोई है समस्या? कॉल करिए समाधान पाइएसीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि, अगर लोगों को इसमें कोई समस्या होती है. तो उसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 9560998908 पर कॉल करके आप अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं.यह योजना अगले 30 नवंबर तक चलाई जाएगी. इसके साथ ही सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में हेल्पडेस्क सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक चलाए जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida Authority, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 10:06 IST



Source link