Last Updated:April 24, 2025, 06:59 ISTPahalgam Terror Attack: कानपुर के शुभम द्विवेदी की शहादत पर प्रदेश गमगीन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आकर श्रद्धांजलि देंगे. शुभम को राजकीय सम्मान मिलेगा और आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा.X
शुभम हाइलाइट्सशुभम द्विवेदी को मिलेगा राजकीय सम्मान.CM योगी आदित्यनाथ कानपुर में श्रद्धांजलि देंगे.शुभम का शव ग्रीन कॉरिडोर से कानपुर पहुंचेगा.कानपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की शहादत पर पूरा प्रदेश गमगीन है. इस दुखद घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शुभम को विशेष राजकीय सम्मान देने का फैसला किया है. यही नहीं, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आकर उनके परिवार से मिलेंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
बता दें कि यह राजकीय सम्मान इसलिए भी खास माना जा रहा है. क्योंकि शुभम आम नागरिक के रूप में अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे, लेकिन आतंकियों की कायराना हरकत की वजह से उन्होंने अपनी जान गंवा दी. सरकार ने इस शहादत को एक बड़े बलिदान के रूप में देखा है और शुभम को वही सम्मान देने जा रही है, जो देश के वीर जवानों को दी जाती है.
लखनऊ से ग्रीन कॉरिडोर में शव पहुंचेगा कानपुर
शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर देर रात तक कानपुर पहुंचने की संभावना है. लखनऊ एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचेगा. उसके बाद उसे सड़क मार्ग से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कानपुर लाया जाएगा. उसके बाद गुरुवार की सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और पूरे कार्यक्रम की निगरानी खुद जिले के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुबह-सुबह कानपुर पहुंचने का कार्यक्रम तय है. वह शुभम के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाएंगे और इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहेंगे. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि शुभम की शहादत को खाली नहीं जाने दिया जाएगा और आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा.
मिलेगा राजकीय सम्मान
इस विशेष राजकीय सम्मान में पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. बैंड की सलामी होगी और अंतिम यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. शुभम की अंतिम विदाई को पूरे शहर और गांव के लोग देखने आएंगे. हाथी गांव और श्याम नगर दोनों ही जगहों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग नम आंखों से बस एक ही बात कह रहे हैं कि हमें आतंकवादियों से बदला चाहिए.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी इस हमले पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शुभम की शहादत को पूरा राज्य याद रखेगा और उन्हें वो सम्मान दिया जाएगा जो एक सच्चे देशभक्त को मिलना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पूरे परिवार के साथ खड़ी है और आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह हमला सिर्फ एक परिवार पर नहीं, बल्कि पूरे देश की भावनाओं पर हमला है. हर कोई इस घटना से दुखी है. शुभम की मौत ने साबित कर दिया है कि आतंकवाद इंसानियत का सबसे बड़ा दुश्मन है. अब वक्त आ गया है कि ऐसे आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए, ताकि फिर किसी परिवार को ऐसा दर्द न मिले.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 06:48 ISThomeuttar-pradeshआतंकी हमले में मारे गए शुभम को मिलेगा राजकीय सम्मान, CM योगी देंगे श्रद्धांजलि