Last Updated:March 29, 2025, 16:20 ISTAligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हिंदू व्यापारी सुनील राजानी मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. दुकानदारों ने उसे मंदिर ले जाकर शुद्धिकरण कराया. बताया गया कि एक फकीर ने उ…और पढ़ेंX
टोपी लगाकर मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचा हिंदू व्यापारी, वीडियो हुआ वायरल हाइलाइट्सअलीगढ़ में हिंदू व्यापारी मस्जिद में नमाज पढ़ते देखा गया.व्यापारी का शुद्धिकरण कर मंदिर में माफी मंगवाई गई.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के इलाके के दुमें 28 मार्च को जुमा अलविदा की शाम एक अजीब घटनाक्रम हुआ. बाजार का एक हिन्दू व्यापारी मामू भांजा की मस्जिद में टोपी लगाकर नमाज पढ़ने पहुंच गया. यह खबर जब आसपास के दुकानदारों को हुई तो सभी दंग रह गए. बाद में व्यापारी को मंदिर में ले जाकर शुद्धिकरण कराते हुए माफी मंगवाई गई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामू भांजा मार्केट में सुनील राजानी की गणेश इलेक्ट्रॉनिक नाम की दुकान है. सुनील अचानक बाजार में स्थित मस्जिद में पहुंच गया और टोपी पहनकर नमाजियों की कतार में खड़ा हो गया और नमाज पढ़ने लगा. कुछ ही देर में यह खबर बाजार के अन्य लोगों को पता चली. उन्होंने सुनील को घेर लिया और मंदिर में ले जाकर उसका शुद्धिकरण कराया. नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सुनील ने मंदिर में कसम खाकर आगे से ऐसी गलती न करने की बात कही.
ठीक नहीं है व्यापारी का दिमागी संतुलनपड़ोसी दुकानदार मोनू अग्रवाल ने बताया कि गणेश जी हमारे बाजार के बहुत वरिष्ठ व्यापारी हैं. कुछ दिन पहले उन्हें फालिश मार गई थी, जिससे उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. ऐसा सुनने में आया कि कोई फकीर उनकी दुकान पर आया और बोला कि आपका काम नहीं बन रहा है, आप स्वस्थ हो जाएंगे अगर आप एक बार मस्जिद में नमाज पढ़ आएं. शायद इसी बात को लेकर सुनील मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया. हालांकि, यह बहुत गलत है और हम सभी इसका विरोध करते हैं.
धर्म परिवर्तन की साजिशदुकानदार मोनू अग्रवाल ने बताया कि आज हमारे बाजार के तमाम पदाधिकारियों ने खेरेश्वर धाम भोलेनाथ के मंदिर पर जलाभिषेक कराया और उनका शुद्धिकरण कराया. वह हिंदू हैं, सनातनी हैं. पता नहीं कौन सा फकीर था जो धर्म परिवर्तन का लालच दे रहा था. हम सभी ने खेरेश्वर धाम पर जलाभिषेक कराया और उनकी सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की. रात में भी हमने उनके ऊपर गंगाजल छिड़क कर उनका शुद्धिकरण कराया और उन्होंने मंदिर में माफी मांगी.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 29, 2025, 16:20 ISThomeuttar-pradeshआस्था या रमजान में साजिश? मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचा हिंदू व्यापारी