नई दिल्ली. अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने आखिरी दौर में हैं. इस समारोह में दुनिया की कई हस्तियों पहुंचेंगी. समारोह के बाद भी बड़ी संख्या में राम भक्तों के अयोध्या में पहुंचने की उम्मीद है. इसके मद्देनजर रेलवे ने भी राम भक्तों को भी खास तोहफा देने की तैयारी की है. खबर है कि सरकार करीब 200 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. ये ट्रेन रेलवे के प्रत्येक जोन और प्रत्येक राज्य से चलेगी.
सीएनबीसी 18 के अनुसार, रेलवे ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भारतीय रेलवे ने अयोध्या के लिए 200 स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्रालय ने राम मंदिर समारोह के बाद 100 दिनों तक टियर-1 और टियर-2 शहरों से संचालित करने की योजना बनाई है.
आस्था स्पेशल ट्रेन के संभावित रूट
रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या के लिए चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए रूट दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, मध्य प्रदेश, समेत हर राज्य से तय किए गए हैं. खास बात यह है कि पूर्वोत्तर के राज्यों से भी पांच रूट तैयार किए गए हैं.
दिल्ली: नई दिल्ली-अयोध्या-नई दिल्ली, आनंद विहार-अयोध्या-आनंद विहार, निजामुद्दीन-अयोध्या-निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन-अयोध्या-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन.
मध्य प्रदेश : इंदौर-अयोध्या-इंदौर, बीना-अयोध्या-बीना, भोपाल-अयोध्या-भोपाल, जबलपुर-अयोध्या-जबलपुरगुजरात: उधना-अयोध्या-उधना, वापी-अयोध्या-वापी, वडोदरा-अयोध्या-वडोदरा, वलसाड-अयोध्या-वलसाडजम्मू-कश्मीर: जम्मू-अयोध्या-जम्मू, कटरा-अयोध्या-कटरातमिलनाडु: चेन्नई-अयोध्या-चेन्नई, कोयंबटूर-अयोध्या-कोयंबटूर, मदुरई-अयोध्या-मदुरई, सेलम-अयोध्या-सेलमतेलंगाना: सिंकदराबाद-अयोध्या-सिकंदराबाद, काजीपेट-अयोध्या-काजीपेट
ऊना से अयोध्या के लिए चलेंगी तीन ट्रेन
रेलवे ने हिमाचल प्रदेश के ऊना से अयोध्या धाम के लिए तीन ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन अम्ब-अन्दौरा और ऊना रेलवे स्टेशन से चलेंगी. जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 04526 29 जनवरी को सुबह 6 बजे अयोध्या कैंट के लिए रवाना होगी और 31 जनवरी को वापस आएगी. जबकि ट्रेन संख्या 04534 ऊना हिमाचल से 5 फरवरी को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और 7 फरवरी को वापस आएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04318 7 फरवरी को अम्ब अन्दौरा स्टेशन से दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर अयोध्या कैंट को चलेगी और 9 बजे वापस आएगी.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Indian Railway news, Special TrainFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 02:55 IST
Source link