आसमीन बनी आरती, आटा चक्की वाले के प्यार में हुई दीवानी, कुर्बान कर दिया परिवार और मजहब

admin

आसमीन बनी आरती, आटा चक्की वाले के प्यार में हुई दीवानी, कुर्बान कर दिया परिवार और मजहब

विकल्प कुदेशिया/बरेली: जब प्यार किया तो डरना क्या! कुछ ऐसा ही देखने को मिली यूपी के बरेली में. कहानी है आसमीन नाम की एक महिला की, जिन्होंने शादी के लिए खुद का मजहब बदल लिया. दोनों की लव स्टोरी एक साल पहले शुरू हुई थी. महिला जयवीर नामक हिंदू व्यक्ति से प्रेम करती थी. जिसके लिए उन्होंने अपना घर परिवार छोड़कर आकर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. उन्होंने अपना नाम आरती श्रीवास्तव रख लिया है.  अगस्त्य मुनि आश्रम केके शंकरदास लोकल 18 को इस मामले के बारे में सारी जानकारी दी.जयवीर और आसमीन की लव स्टोरी जयवीर ने बताया कि वह आटा चक्की पर काम करते हैं. आसमीन के गांव के पड़ोस में उनका गांव है. उनका कहना है कि एक साल पहले उनकी मुलाकात आसमीन से हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई. यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जयवीर ने प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा. इस पर आसमीन ने भी हां कर दिया, लेकिन उनके घरवाले शादी के विरोध में थे.यहां लिए दोनों ने 7 फेरे आसमीन और जयवीर सोमवार को अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे. उन्होंने शादी करने की इच्छा जताई. महंत के मुताबिक आसमीन ने धर्म परिवर्तन के लिए शपथ पत्र भी सौंपा.आसमीन ने अपना नाम आरती श्रीवास्तव रखा और जयवीर के साथ सात फेरे लिए. आश्रम के महंत आचार्य केके शंखधार ने हिंदू परंपरा के अनुसार दोनों को विवाह कराया. आसमीन ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर प्रेमी के साथ विवाह किया.दोनों की शादी की वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस खबर पर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:52 IST

Source link