आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? किन-किन जगहों पर नहीं होना चाहिए खड़ा, बस रखना इन बातों का ध्यान

admin

बॉलीवुड की वो 6 फिल्में, जिनमें रील लाइफ ने रियल लाइफ में मचाई तबाही

मुरादाबाद: मुरादाबाद के पाकबड़ा में बारिश के बीच तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) परिसर में गुरुवार रात गर्ल्स हॉस्टल के सामने पेड़ के नीचे खड़े छात्रों पर बिजली गिर गई, जिसमें पांच छात्र झुलस गए. हादसे से टीएमयू में हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मी और अन्य छात्रों ने झुलसे छात्रों को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया, जिनमें दो ही हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल 3 छात्रों की हालत में कुछ सुधार है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आसमानी बिजली के प्रकोप से कैसे बचा जाए? अगर आप खराब मौसम में तो किन बातों का ध्यान रखें? आइए जानते हैं सबकुछ…

2 दिन से मौसम काफी खराब है. कभी भी बारिश होने लग जाती है तो कभी भी आसमान में सूरज जी अपने दर्शन दे देते हैं. ऐसे में बरसाती दिनों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहता है. बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान होता है. ये ऐसा खतरा है जो हमारे सिर पर कई बार मंडराता है, लेकिन इसके बाद भी लोगों को इससे बचाव की बहुत कम जानकारी है. आप चाहे घर के अंदर हैं या बाहर, बरसात में आकाशीय बिजली गिरना हमेशा ही खतरनाक रहता है

सुहागरात पर दुल्हन के पास आया दूल्हा, घूंघट उठाते ही लगा चिड़चिड़ाने, बोला- ‘तुमसे सुंदर तो मेरी…’

आपको लग रहा होगा कि अगर आप घर के अंदर है तो आपको कोई खतरा नहीं होगा. तो आप ये जानकर हैरान होंगे कि घर के अंदर भी आकाशीय बिजली से उतना ही खतरा है, जितना घर के बाहर रहता है. घर के अंदर भी जानमाल के नुकसान का डर हमेशा बना रहता है. ऐसे में भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से भी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

घर के भीतर क्या करें ?

तूफान आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के प्लग निकाल दें. तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें.

खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें और बरामदे में न ही खड़े हों और न ही चहलकदमी करें. अगर आपके पास खिड़की या दरवाजे खुले हैं, तो उन्हें बंद कर दें.प्लम्बिंग और लोहे की पाइपों को न छुएं. नल से बहते पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि पानी बिजली का अच्छा कंडक्टर है.

अगर आप किसी ऊंची इमारत में हैं, तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. सीढ़ियों का यूज करें.

बिजली चमकने पर घर के अंदर ही रहें. बहुत ही जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलें.

बारिश थमने के बाद भी बिजली गिरने का खतरा बना रहता है. बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज के कम से कम 30 मिनट बाद तक सुरक्षित स्थान पर रुकें.

अगर आप खुले मैदान में हैं तो क्या करें ?कई बार मौसम खराब होते वक्त आप किसी खुले मैदान में होते हैं या फिर ऐसी जगह होते हैं जहां दूर-दूर तक सिर छिपाने के लिए कोई घर नहीं है. ऐसे में सबसे पहले तो पेड़, बिजली, टेलीफोन के खंभे या पानी से दूर हो जाएं. उसके बाद जमीन पर अपने पैरों को एक साथ जोड़कर नीचे बैठ जाएंं. अपने सिर को नीचे झुकाकर अपनी छाती से चिपका लें. दोनों हाथों को अपने घुटनों पर रखकर कान बंद कर लें. बैठते वक्त एड़ियां मिलनी चाहिए. ये मौसम खराब होने और बिजली गिरने का खतरा देखते हुए बैठने का सबसे बेहतर तरीका बताया गया है.

घर के बाहर हैं तो क्या करें ?

अगर आप घर के बाहर हों तो पहले किसी मजबूत घर में आश्रय लें. टीन, धातु से बनी छत वाले मकानों से दूर रहें.

आपको अगर घर के बाहर सुरक्षित ठिकाना न मिले या सिर छुपाने के लिए कोई छत ना मिले और आप खुले आसमान के नीचे हैं. ऐसे में सबसे पहले नीचे झुककर पैरों और घुटनों को जोड़कर बैठ जाएं. जमीन पर न लेटें और न ही जमीन पर हाथ लगाएं.

बिजली चमकने के दौरान पेड़ के नीचे खड़े न हों, क्योंकि सबसे ज्यादा बिजली गिरने का खतरा पेड़, मकान, खंभों पर ही होता है.

आप किसी बस, कार या ढके हुए वाहन में बैठे हैं तो वहीं रहना सुरक्षित है.

घर के बाहर धातु से बनी चीजों का इस्तेमाल न करें. बिजली, टेलिफोन के खंभों से दूर रहें.

पानी से दूर रहे हैं. पानी में बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. पूल, झील और छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं.

तो समझिए आसपास गिरेगी बिजलीयदि आकाशीय बिजली चमक रही है. आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं. त्वचा में झुरझुरी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें. ये इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है.

अगर गिरी बिजली का आघात हुआ हो तो…बिजली का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए. तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देने की व्यवस्था करें.

कब ज्यादा गिरती है बिजली?2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत 25 से 31 जुलाई के बीच दर्ज की गई. इस दौरान भारत में 4 लाख से ज्यादा बार बिजली गिरने की घटना दर्ज हुई. भारत के उत्तर पूर्वी राज्य और छोटा नागपुर पठार का इलाका बिजली गिरने के मामले में हॉटस्पॉट रहता आया.

Source link