आसानी से नहीं मानेंगे ट्रेविस हेड… मैदान से बाहर भी तोड़ा भारतीय फैंस का दिल, दे दिया ‘रेड अलर्ट’| Hindi News

admin

आसानी से नहीं मानेंगे ट्रेविस हेड... मैदान से बाहर भी तोड़ा भारतीय फैंस का दिल, दे दिया 'रेड अलर्ट'| Hindi News



Travis Head: शानदार फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के ‘काल’ बने हुए हैं. उन्होंने अभी तक तीनों मैच में भारतीय गेंदबाजों की धुनाई की है. गाबा टेस्ट के बाद इंजरी को लेकर ट्रेविस हेड के अगले मैच से बाहर होने की चर्चा हो रही थी. लेकिन उन्होंने अपडेट देकर भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज कर दिया. 
क्या अगला टेस्ट खेलेंगे ट्रेविस हेड?
ट्रेविस हेड की इंजरी की खबर सुनते ही भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली थी. लेकिन हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे. प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं. थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जायेगी.
बल्ले से हल्ला मचा रहे हेड
ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते नजर आए. उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट में 81.80 की औसत से 409 रन बना लिये हैं. वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे. वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिये भी नहीं आये थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे.
ये भी पढ़ें.. डेब्यू में ‘पंजा’… WTC में विकेटों का ‘शतक’, 13 साल के करियर में अश्विन के खास रिकॉर्ड्स
मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी- ट्रेविस हेड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर रुका. हेड ने श्रृंखला में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया. उन्होंने कहा, ‘विकेट चुनौतीपूर्ण था. मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. स्टीव के साथ साझेदारी अच्छी रही. मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा. स्टीव भी फॉर्म में लौट आया था जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा.’



Source link