आरसीबी को मिला जीत का ‘फॉर्मूला’, दिग्गज ने दिया गुरुमंत्र, प्लेइंग-XI में करना होगा ये चेंज| Hindi News

admin

आरसीबी को मिला जीत का 'फॉर्मूला', दिग्गज ने दिया गुरुमंत्र, प्लेइंग-XI में करना होगा ये चेंज| Hindi News



RCB vs CSK: आईपीएल में सीएसके और आरसीबी की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इन दोनों टीमों के मुकाबले में मैदान खचाखच भरे नजर आते हैं. 28 मार्च को आरसीबी और सीएसके की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. आरसीबी के लिए चेन्नई को उसके घर में हराना बड़ा चैलेंज होगा. लेकिन इसके लिए टीम को गुरुमंत्र मिल गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बताया कि आरसीबी को चेन्नई को उसके घर में मात देने के लिए क्या करना होगा.
क्या बोले शेन वॉटसन?
वाटसन ने ‘जियोस्टार’ पर कहा, ‘आरसीबी के लिए चेपॉक में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी, सुपरकिंग्स के पास मौजूद बेहतरीन गेंदबाजों को देखते हुए. सुपरकिंग्स की ताकत का मुकाबला करने के लिए आरसीबी को अपने टीम संयोजन में बदलाव करने की जरूरत होगी. लेकिन कोई गलती नहीं करें, चेपॉक एक किला है.’
चेन्नई के पास स्पिनर्स का भंडार
उन्होंने आगे कहा, ‘सुपरकिंग्स का पूरा ढांचा चेन्नई में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इर्द-गिर्द बना है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले तीनों स्पिनरों अश्विन, जडेजा और नूर अहमद को ही देखें. वे उस सतह पर वाकई बहुत उपयोगी साबित होंगे.’
ये भी पढ़ें… RCB vs CSK: ट्रॉफी ही नहीं… RCB के लिए चेपॉक में जीत भी ‘अग्निपरीक्षा’, 17 साल से जीत का सूखा
17 साल से जीत की तलाश
वॉटसन ने युवा नूर अहमद के लिए कहा, ‘नूर अहमद के सुपरकिंग्स के लिए पहले ही मैच में इतने प्रभावशाली प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास ही बढ़ेगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास विकेट लेने का एक और विकल्प है.’ पिछले 17 साल से सीएसके को आरसीबी ने उसके घर में मात नहीं दी है. 



Source link