आरसीबी की ग्रीन जर्सी में क्या है खास, जयपुर में क्यों नहीं पहनी लाल जर्सी? कप्तान ने बताई वजह| Hindi News

admin

आरसीबी की ग्रीन जर्सी में क्या है खास, जयपुर में क्यों नहीं पहनी लाल जर्सी? कप्तान ने बताई वजह| Hindi News



RR vs RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी का आगाज शानदार अंदाज में हुआ. एक के बाद एक मैच में आरसीबी की टीम धुआँधार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. जयपुर में आरसीबी की टीम जर्सी बदलकर मैदान में उतरी. कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस के समय इसकी वजह बताई. उन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम ने भी सूझ-बूझ भरी शुरुआत की. 
ग्रीन जर्सी की क्या है वजह? 
रजत पाटीदार ने टॉस के समय कहा, ‘हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. सतह काफी सख्त और अच्छी लग रही है. हमें पता चल जाएगा कि पिच कैसा व्यवहार करती है. यह (हरी जर्सी) ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए है. हमारी टीम वही है.’
राजस्थान की दमदार शुरुआत
राजस्थान की टीम ने टॉस हाकर बैटिंग में शानदार शुरुआत की. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार प्रदर्शन करते दिखे जबकि संजू सैमसन महज 15 के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि, सैमसन ने बताया कि यदि वह टॉस जीत जाते तो फील्डिंग का फैसला करते. पॉवर प्ले में आरसीबी ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसके चलते आरसीबी की टीम 6 ओवरों में 45 रन बनाने में कामयाब हुई. 
ये भी पढ़ें… SRH vs PBKS: चौके-छक्के और रनों का अंबार… हेड-अभिषेक ने किया रनों का तांडव, IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रनचेज
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.



Source link