आरसीबी की फूटी किस्मत… सुपर ओवर में मिली हार, यूपी ने जबड़े से छीन ली जीत| Hindi News

admin

आरसीबी की फूटी किस्मत... सुपर ओवर में मिली हार, यूपी ने जबड़े से छीन ली जीत| Hindi News



WPL: आरसीबी की टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी. लेकिन अब आरसीबी की किस्मत ने साथ छोड़ दिया है. मुंबई के बाद आरसीबी की टीम को यूपी वॉरियर्स ने भी रौंद दिया. मुकाबले का रोमांच ऐसा था कि WPL के इतिहास का पहला सुपर ओवर भी इस मैच में देखने को मिला. यूपी की टीम ने आरसीबी के जबड़े से जीत छीनकर टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सोफी एकलेस्टोन आरसीबी के लिए काल साबित हुईं. 
एकलेस्टोन बनी जीत की नायक
सोफी एकलेस्टोन ने मुश्किल परिस्थितियों में यूपी के लिए बल्ले से तूफानी पारी खेली. इसके बाद सुपर ओवर में अपनी गेंदबाजी से आरसीबी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने चिनेले हेनरी (04) का विकेट गंवाकर किम गार्थ के ओवर में एक विकेट पर आठ रन बनाए. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और रिचा घोष इसके जवाब में एकलेस्टोन के ओवर में चार रन ही बना सकीं. जिससे उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यूपी के सामने था 181 का लक्ष्य
आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने सोफी एकलेस्टोन 19 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से अंत में 33 रन की बेहतरीन पारी खेली. श्वेता सहरावत ने भी 31 रन बनाकर मुकाबले को टाई की तरफ मोड़ दिया. एकलेस्टोन पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुईं. कप्तान दीप्ति शर्मा (25) और किरण नवगिरे (24) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. आरसीबी की ओर से स्नेह राणा (27 रन पर तीन विकेट) ने तीन जबकि रेणुका सिंह (36 रन पर दो विकेट) और किम गार्थ (40 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें… 43 की उम्र और रनों का तांडव… खड़े-खड़े ठोक डाले 90 रन, मैदान पर मचाया हाहाकार
एलिस पेरी की मेहनत बेकार
आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी की मेहनत बेकार गई. उन्होंने 56 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 90 रन ठोके थे. वहीं, डैनी व्याट हॉज की हाफ सेंचुरी की बदौलत टीम 180 के स्कोर तक पहुंची. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया.



Source link