कन्नौजः उत्तर प्रदेश की पुलिस एक तरफ जहां बहादुरी का काम करती रहती है. वहीं कभी-कभार ऐसा काम भी कर देती है कि जानने वाले हैरत में पड़ जाते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का है, जहां पुलिस का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. कन्नौज की पुलिस ने गुडवर्क के चक्कर में जल्दबाजी दिखाते हुए एक निर्दोष युवक को वारंटी के जगह गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक वारंटी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की. इस दौरान मौके से आरोपी की जगह किसी दूसरे युवक को हिरासत में ले लिया.इसके बाद जब पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो आधार कार्ड में दूसरा नाम देखकर मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के होश उड़ गये. इसके बाद पुलिस ने बिना देरी के कोर्ट गेट से ही उसे रिहा कर दिया. पूरा मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के किदवई नगर का था, जहां के रहने वाले मुन्ना के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिये मुखबिरों का जाल बिछाया और सूचना के आधार पर छापा मार मुन्ना की जगह कामिल उर्फ मुन्ना को दबोच लिया.
इतना ही नही गुडवर्क की जल्दबाजी में सौरिख पुलिस उसे वारंटी मुन्ना ही समझती रही. कोर्ट में पेश करने से पहले की जाने वाली सारी कागजी कार्रवाई भी बिना उसकी कोई आईडी देखे पूरी कर ली. जब पुलिस उसे कोर्ट लेकर पहुंची तो पकड़े गये कथित वारंटी का आधार कार्ड चेक किया गया. आधार में दूसरा नाम देखकर पुलिस के होश उड़ गये और कोर्ट गेट से ही पुलिस उसे वापस ले गयी और रिहा कर दिया. सौरिख थाना पुलिस से हुई बड़ी चूक की जांच शुरू करवा दी गयी है. सीओ छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा का कहना है की मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 07:20 IST