aaron finch retirement australia new captain steve smith pat cummins | Aaron Finch: रिटायरमेंट पर बड़ी बात कह गए आरोन फिंच, कहा- इस खिलाड़ी को बनाओ नया कप्तान

admin

Share



Aaron Finch Retirement: वनडे से संन्यास लेने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को क्यों नहीं कप्तान बनाया जा सकता, उन्हें कप्तान नहीं बनाने का कोई कारण नहीं है. फिंच 11 सितंबर को केर्न्‍स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. 
फिंच ने इस खिलाड़ी को माना कप्तान
स्मिथ 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे, जहां उन्हें गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद उनकी भूमिका से हटा दिया गया था, जिसमें उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट शामिल थे. ‘सैंडपेपर-गेट’ मामले के बाद स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. स्मिथ ने पिछले साल के अंत में घर में एशेज सीरीज से पहले टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के लिए डिप्टी नियुक्त किए जाने के बाद नेतृत्व की भूमिका में वापसी की है.
वर्ल्ड कप के लिए करनी है तैयारी
फिंच का संन्यास एकदिवसीय नेतृत्व के मुद्दे को ध्यान में लाया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भारत में एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी कर रहा है. फिंच ने वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के हवाले से कहा, ‘मुझे नहीं लगता स्मिथ को कप्तान बनाना एक मुद्दा बन जाएगा. कोविड के कारण बाहर हुए पैट कमिंस के बाद उन्होंने एडिलेड में एक एशेज टेस्ट मैच की कप्तानी की.’
कमिंस भी हैं दावेदार
फिंच का मानना है कि कमिंस तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी का कार्यभार भी संभाल सकते हैं, लेकिन इतने सारे मैच खेलना तेज गेंदबाज के लिए कठिन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस को पिछले चार साल में 65 में से 28 मैचों में आराम दिया गया है.



Source link