Aaron finch after 1st T20I Mohali says That is what we play for try to instil leading into the T20 World Cup | IND vs AUS: ‘हम इसी के लिए खेलते हैं…’ एक जीत के बाद ही कप्तान को दिखने लगी वर्ल्ड कप की राह

admin

Share



Aaron Finch on Mohali T20I: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले सब कुछ आजमाना चाहती है. फिंच ने इस मैच में 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए. 
भारत को मिली हार
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया ने धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाज 71), ओपनर केएल राहुल (55) और सूर्यकुमार यादव (46) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर कैमरन ग्रीन (61) और विकेटकीपर मैथ्यू वेड (नाबाद 45) के दम पर लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ग्रीन मैच ऑफ द मैच चुने गए.   
फिंच ने की बल्लेबाजों की तारीफ
आरोन फिंच ने जीत के बाद कहा, ‘यह एक अच्छा मुकाबला रहा, है ना? हमारे बल्लेबाजों ने कुछ अच्छी साझेदारियां की. बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छी प्रतियोगिता भी देखने को मिली. आप उम्मीद करते हैं कि यदि आप विकेट खो देते हैं तो रन रेट धीमा हो जाएगा. हमारे बल्लेबाजों ने खेल की गति को बदलने की कोशिश की.’ ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट 145 रन तक गंवाए थे, जिसके बाद मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. वेड ने 21 गेंदों 45 रन की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और दो छक्के जड़े जबकि डेविड 18 रन बनाकर आउट हुए.
टी20 वर्ल्ड कप पर नजर
फिंच ने आगे कहा कि उनकी टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी तरह की प्रक्रिया को देखना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों ने मैच में खेल की गति को बदला. हम इसी के लिए खेलते हैं, हम अब भी विश्व कप (T20 World Cup-2022) से पहले सभी तरह की प्रक्रियाओं को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link