बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत से एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक लंबे समय से आर्मी की तैयारी कर रहा था. हर रोज सुबह-शाम घर से निकलकर दौड़ मारने जाता था. आने वाली 24 दिसंबर को उसका सहारनपुर में फिजिकल होना था. युवक लंबे समय से इस दिन के इंतजार में था और फौज का जवान बनने के लिए काफी उत्सुक था. जैसे-जैसे भर्ती का दिन पास आ रहा था युवक और मेहनत कर तैयारी में जुटा था. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है पुलिस टीम के साथ अफसर दौड़ कर पहुंचते है. आइए जानते हैं भर्ती से 9 दिन पहले ऐसा क्या हुआ?
दरअसल, आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवक को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. हमलावर युवक के पैर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां घायल युवक का उपचार चल रहा हैं. घायल युवक का नाम शिवम बताया जा रहा है.
शादी होते ही रात को दूल्हे ने कर दी डिमांड, दुल्हन बोली- 5 मिनट में कैसे? सुबह होते ही थाने भागी लड़की
पुलिस ने घटनास्थल से हमलावरों की एक बाइक और एक खोका कारतूस बरामद किये है साथ ही मामले की जांच पड़ताल में भी तेजी से जुट गई हैं. मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के खेड़की गांव का है. जहां शिवम का अपने गांव के एक युवक से आर्मी भर्ती की दौड़ लगाने को लेकर 10 दिन पूर्व विवाद हो गया था. जिसके बाद आकाश ने अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शिवम को गोली मार दी.
ट्रेन के जनरल डिब्बे में 4 युवक ढूंढ रहे थे सीट, नहीं मिलने पर आया गुस्सा, पता चलते ही दौड़े-दौड़े आए GRP अफसर
शिवम के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों हमलावर अपनी बाइक को छौड़कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर बागपत कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायल शिवम को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा हैं.
सीएम योगी के समर्थन में मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, बोले- 50% बात सही, संभल को लेकर जो कहा सोच नहीं सकते
घायल युवक के भाई ने बताया कि मेरा नाम अनुज है. मेरे भाई का किसी से कोई मतलब नहीं है उसका आर्मी का 24 तारीख को सहारनपुर फिजिकल है और वह दौड़ की तैयारी कर रहा है. आज गांव में मेरे भाई को आकाश नामक एक युवक ने गोली मार दी. आरोपी के बाप का नाम हरिओम है.
घर में घुसकर मारी गोलीपीड़ित भाई ने बताया कि 10 दिन पहले मेरा भाई रेस लगाने जा रहा था तब इन लोगों ने उसे पीटा, उसके बाद बिना बात और बिना रंजिश आज फिर उसे पीटा और जब मेरा भाई घर आ गया, तो उसे घर में घुसकर गोली मारी जिससे उसके जांग में गोली लग गई. गोली मारकर आरोपी आकाश और उसके साथी फरार हो गए. मेरे भाई की हालत गंभीर है.
Tags: Baghpat news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 23:35 IST