आरिफ का मित्र पक्षी सारस लापता, अखिलेश ने कहा- ढूंढ कर लाए योगी सरकार, वरना…

admin

आरिफ का मित्र पक्षी सारस लापता, अखिलेश ने कहा- ढूंढ कर लाए योगी सरकार, वरना...



हाइलाइट्ससमसपुर पक्षी विहार से आरिफ का दोस्त सारस गायब हो गया हैसमसपुर पक्षी बिहार के सभी अधिकारी और कर्मचारी सारस को ढूंढने में जुटे हुए हैरायबरेली: समसपुर पक्षी विहार से आरिफ का दोस्त सारस गायब हो गया है. जिसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही है. समसपुर पक्षी बिहार के सभी अधिकारी और कर्मचारी सारस को ढूंढने में जुटे हुए है. यह पक्षी बुधवार की देर शाम के बाद से गायब हो गया. जिसके बाद आरिफ ने सोशल मीडिया पर दुखी मन से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा की ‘मेरा दोस्त आज मुझसे जुदा हो गया’ सोशल मीडिया पर की गयी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई. हालांकि आरिफ और सारस के जुदा होने की खबर जब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर नाराजगी जताते हुए कड़ी निंदा की है.

सपा मुखिया ने ट्वीट कर कहा की ”उप्र वन-विभाग द्वारा अमेठी से जबरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया ‘बहुचर्चित सारस’ अब लापता है. यूपी के राज्य पक्षी के साथ ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है. भाजपा सरकार तत्काल सारस को खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे. शर्मनाक!” हालांकि अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद आरिफ और सारस की दोस्ती चर्चा का विषय बन गई है.

आरिफ और सारस पक्षी के दोस्ती के पीछे की क्या है कहानी? दरअसल, कुछ महीने पहले अमेठी के रहने वाले आरिफ को घायल हालत में एक सारस मिला, जिसके बाद आरिफ ने उस घायल सारस का इलाज कराया तो सारस पक्षी आरिफ के साथ ही रहने लगा और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती भी हो गई. इस दोस्ती को देखने के लिए हर दिन लोग अमेठी के गांव मंडखा में पहुंचते थे. खास बात यह है कि इनकी दोस्ती को देखने के लिए 5 मार्च को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंडखा गांव पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर  सारस और आरिफ के साथ एक फोटो भी शेयर की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh Yadav Tweet, Amethi news, Amethi Rae Bareli Politics, BJP, Rae Bareli, Samajwadi party, UP newsFIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 14:01 IST



Source link