आपका पार्टनर करता है सच्चा प्यार या टाइम पास? इन 4 संकेत से पहचानें; जानें एक्सपर्ट टिप्‍स

admin

आपका पार्टनर करता है सच्चा प्यार या टाइम पास? इन 4 संकेत से पहचानें; जानें एक्सपर्ट टिप्‍स



विशाल झा/गाजियाबाद: किसी भी लविंग कपल के लिए डेट बहुत खास पल होता है. डेट एक वो समय होता है जब दोनों प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के नेचर से परिचित होते है. हालांकि कई बार डेटिंग पार्टनर को चुनने से पहले थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. आजकल कई लोग आपकी भावनाओं से कब खिलवाड़ कर दें, पता ही नहीं चल पाता है. इस वजह से अपने पार्टनर की कुछ बातों पर ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है, ताकि पता चल सके कि आपका पार्टनर टाइम पास तो नहीं कर रहा है.

गाजियाबाद की फेमस रिलेशनशिप एक्सपर्ट जीविका से लोकल 18 ने लविंग कपल की डेटिंग को लेकर बातचीत की. उन्‍होंने बताया कि इन 4 संकेत के बारे में जानकार आप एक अच्‍छा डेटिंग पार्टनर चुन सकते हैं.

फ्रेंडजोनरिलेशनशिप एक्सपर्ट जीविका के मुताबिक, अगर आपका पार्टनर सिर्फ आपको एक अच्छा दोस्त समझता है और एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद भी दोस्ती से आगे रिश्ता नहीं बढ़ रहा है, तो यह आपके लिए एक रेड फ्लैग है. यह बात सच है कि हर मीठे रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से ही होती है, लेकिन एक दूसरे को लंबे समय से डेट करने के बाद दोस्ती से नजदीकियों का रिश्ता बनना भी काफी जरूरी है. दरअसल यही रिश्‍ता आपकी लव लाइफ को सकारात्मक रूप देता है.

फ्यूचर प्लान में आपकी जगह नहींअक्सर आपका पार्टनर जब आपको अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताता है, तो उसमें आपकी कोई जगह नहीं होती. अगी उसमें पार्टनर के परिवार वाले, उसके करीबी दोस्त और सेल्फ गोल से जुड़ी चीज ही शामिल होती हैं, तो यह भी आपके लिए रेड फ्लैग है. आपको ये समझना चाहिए कि आपका पार्टनर आपके साथ लंबे समय तक रहना नहीं चाहता है.

भूल मत जाना, याद रखनाअगर अक्सर आपका पार्टनर आपको यह कहते हुए नजर आता है कि ‘भूल मत जाना, दुआओं में याद रखना, ब्लॉक मत करना’. इन सभी बातों का मतलब यह होता है कि आपका पार्टनर यह मन बना चुका है कि फ्यूचर में वह आपका साथ छोड़ने वाला है.

साथ निभाने के प्रति इच्छुक नहींअगर आपका पार्टनर भी आपको अपनी तरफ से कॉल या मैसेज करने में ज्यादा इच्छुक नहीं है और अक्सर अपने आपको व्यस्त बताते हुए आपको टाइम नहीं दे रहा है, तो यह भी एक बड़ा रेड फ्लैग है. साफ संकेत है कि आपके साथ रिश्ते में आपका पार्टनर खुश नहीं है.

(नोट: यह लेख रिलेशनशिप एक्सपर्ट से बातचीत पर आधारित है. लोकल 18 किसी बात की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Dating sites, Local18, Love affair, RelationshipFIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 12:13 IST



Source link