आपका भी है जन धन खाता, अभी कर लें ये काम नहीं बंद हो जाएगा अकाउंट

admin

आपका भी है जन धन खाता, अभी कर लें ये काम नहीं बंद हो जाएगा अकाउंट

Last Updated:March 26, 2025, 23:22 ISTJan Dhan account: खाताधारकों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण बचत करना मुश्किल हो गया है.सांकेतिक फोटोबांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में वित्तीय समावेशन के लिए खोले गए जनधन खातों की स्थिति चिंताजनक हो गई है.बांदा जिले में 35 हजार से अधिक जनधन खाते लेनदेन न होने के कारण निष्क्रिय हो चुके हैं.बता दे कि 2014 में केंद्र सरकार के निर्देश पर बैंकों ने जीरो बैलेंस पर 6,78,994 जनधन खाते खोले गए थे। इन खातों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाना था. लेकिन वर्तमान में हर 19वां खाता बिना किसी लेनदेन के निष्क्रिय हो गया है.

इतने खाते हुए निष्क्रियबैंकवार आंकड़ों के अनुसार, आर्यावर्त बैंक के 2,82,159 खातों में से 10,025 निष्क्रिय हैं. इंडियन बैंक में 1,99,522 खातों में से 14,878 खाते निष्क्रिय हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के 89,310 खातों में से 2,954 खाते बंद हैं। सेंट्रल बैंक के 13,123 खातों में से 308 और पंजाब नेशनल बैंक के 15,873 खातों में से 2,585 खाते निष्क्रिय हैं.भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, किसी बचत खाते में दो वर्षों तक लेनदेन न होने पर उसे निष्क्रिय घोषित कर दिया जाता है। जनधन खातों में न्यूनतम राशि की अनिवार्यता नहीं है। लेकिन खाते को सक्रिय रखने के लिए नियमित लेनदेन जरूरी है।

खाता धारकों ने कही ये बातखाताधारकों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण बचत करना मुश्किल हो गया है. कई महिला खाताधारकों ने बताया कि खाते खुलने के समय सरकार से आर्थिक सहायता मिली थी. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से कोई धनराशि न आने के कारण लेनदेन बंद हो गया है.बैंक कर रहे प्रेरितजिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक रवि शंकर ने बताया कि खाताधारकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे नियमित लेनदेन करें, अन्यथा उनके खाते निष्क्रिय हो जाएंगे। बैंकों द्वारा खातों को सक्रिय रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं. अगर खाताधारक समय-समय पर अपने खातों में न्यूनतम लेनदेन जारी रखते हैं तो उन्हें निष्क्रिय होने से बचाया भी जा सकता है.
Location :Banda,Uttar PradeshFirst Published :March 26, 2025, 23:22 ISThomeuttar-pradeshआपका भी है जन धन खाता, अभी कर लें ये काम नहीं बंद हो जाएगा अकाउंट

Source link