‘आप सनातन के लिए…’, महाकुंभ हादसे में घायल शख्‍स ने सीएम योगी से कही ये बात, भावुक हो गए सब

admin

राहुल गांधी ने चीन-अमेर‍िका पर संसद में कही ऐसी बात, बन गई गले की फांस

Agency:News18HindiLast Updated:February 03, 2025, 19:35 ISTMaha Kumbh Mela News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिले और उनके बीच जो बातचीत हुई, उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अस्‍पताल में भर्ती शख्‍स अपने ट…और पढ़ेंसीएम योगी से घायल युवक की बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है. प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ जब अस्‍पताल पहुंचे थे और उन्‍होंने हर एक के पास जाकर उसका हाल चाल जाना था और हौसला बढ़ाया था. ऐसे में चित्रकूट के एक शख्‍स और सीएम योगी के बीच जो बातचीत हुई, उसने सबको भावुक कर दिया है. इस बातचीत का वीडियो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में शख्‍स सीएम योगी से कहता है कि सर अगर हमारी जान भी चली जाती तो भी कोई शिकायत नहीं होती, आप सनातन के लिए जो कर रहे हैं; वैसा किसी ने नहीं किया. महाकुंभ में बहुत अच्‍छी व्‍यवस्‍था है, आपसे कोई शिकायत नहीं है.

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे थे. उन्‍होंने वार्ड-वार्ड जाकर और एक-एक मरीज के पास जाकर उसका हाल चाल जाना था. उन्‍होंने सभी मरीजों से पूछा था कि आपको दवा मिली, आपके परिजन यहां आपके पास आ गए हैं? उन्‍होंने सब से कहा कि चिंता नहीं करना, हम पूरी मदद करेंगे. उन्‍होंने पूछा था कि क्‍या वे इलाज और मिल रही सुविधाओं से संतुष्‍ट हैं? उन्‍होंने अस्‍पताल के डॉक्‍टर्स और अफसरों से चर्चा की और घायलों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के निर्देश दिए थे.

Source link