AAP leader Sanjay Singh accused the government not getting permission for the public meeting nodelsp

admin

AAP leader Sanjay Singh accused the government not getting permission for the public meeting nodelsp



आजमगढ़. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सभा की अनुमति नहीं मिलने से नाराज राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जहां सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को नाकारा तक बता दिया, वहीं प्रधानमंत्री को लखनऊ महोत्सव में पहुंचने और लखीमपुर खीरी न जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने कोयले के कारण बिजली न आने पर कहा कि यह सरकार की तरफ से प्रायोजित है. सरकार सिर्फ इससे अडानी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.
महराजगंज थाना क्षेत्र में जनसभा की अनुमति नहीं मिलने से संजय सिंह ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली उन्होने कहा कि मायावती की रैली हो सकती है, लेकिन आप की जनसभा नहीं हो सकती. सरकार आप की जनसभा होने से डर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है यह बात मान ली जाय लेकिन, लखीपुर खीरी की घटना के बाद आप विपक्ष को रोकिए. आप को जनता ने 325 सीटें सोने के लिए नहीं दी हैं.
उन्होंने कहा कि पांच किसान और एक पत्रकार मरे, लेकिन वे मिलने के लिए नहीं गये. ये साबित करता है कि मुख्यमंत्री नाकारा व्यक्ति है. वहीं नरेन्द्र मोदी लखनऊ में महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि किसान आन्दोलन के दस महिने हो चुके हैं. पीर पर्वत बन चुका है, इसलिए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए. कोयले की कमी की बात पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश में कोयले की कमी की बात करना इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है. कोल इंडिया देश की सबसे बडी कंपनी है. सरकार अडानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए कोयले के संकट की खबर को प्लांट कराया गया है. जिससे महंगी दरों पर बिजली खरीदी जा सके.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link