आप भी लेना चाहते हैं आईटीआई में प्रवेश तो जल्द करें आवेदन, तीन जुलाई है अंतिम तिथि

admin

आप भी लेना चाहते हैं आईटीआई में प्रवेश तो जल्द करें आवेदन, तीन जुलाई है अंतिम तिथि



विशाल भटनागर/मेरठ. जो बेटियां आईटीआई के क्षेत्र में अपने भविष्य को बनाना चाहती हैं. ऐसी सभी बेटियों के लिए बेहतर अवसर है. उत्तर प्रदेश शासन निर्देश अनुसार राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है.

राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत के प्रधानाचार्य ने परवेज खान ने बताया कि राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला, साकेत मेरठ-कोड 027 में प्रवेश सत्र 2023 हेतु संस्थान में संचालित ट्रेड /व्यवसायों में प्रवेश लेने के लिए छात्राएं 3 जुलाई तक आवेदन कर सकती है. उसके पश्चात मेरिट के अनुसार छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा.

इन ट्रेड में मिलेगा एडमिशन का मौकाप्रिंसिपल परवेज खान के अनुसार महिला आईटीआई में संचालित कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, ड्रा.मैन सिविल, इनर्फोमेशन टेक्नोलोजी, टेक्निशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम (डीएसटी) कॉस्मेटोलोजी, कॉस्मेटोलोजी (डीएसटी ) में छात्राएं एडमिशन के लिए आवेदन कर सकती है. उन्होंने बताया कि जो भी छात्राएं इसके लिए प्रवेश लेंगी उनको मात्र 40 रुपए महीने की फीस देनी होगी. हालांकि एडमिशन के समय 300 रुपए अतिरिक्त जमा किए जाते हैं जो रिफंड हो जाते हैं.

इन बातों का रखें ध्यानजो छात्राएं एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहती हैं वह सभी वेबसाइट http://www.scvt.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. उसके लिए उन्हें ऑनलाईन सबमिशन आफ ऐप्लीकेशन फोर एडमिशन 2023-24 फोर गवर्मेन्ट आईटीआई पर क्लिक करने पर आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया आरम्भ होगी.

इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यदेशिका संघमित्रा एवं सहायक चमनपाल प्रधान से किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है.बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी राजकीय आईटीआई प्रौद्योगिकी संस्थान में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रोसेस 9 जून को शुरू किया था. जिसकी अंतिम तिथि 3 जुलाई है.
.Tags: Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 20:56 IST



Source link