Last Updated:April 23, 2025, 15:57 ISTCareer Tips: नर्सिंग में करियर बनाने के लिए एएनएम, जेएनएम, बीएससी, एमएससी और पीएचडी जैसे कोर्स उपलब्ध हैं. सरकारी कॉलेजों में कम फीस और अच्छी सैलरी के साथ 100% जॉब गारंटी है.X
अगर आप भी नर्सिंग फील्ड में जाना चाहते हैं, तो जान लें कितनी है फीसहाइलाइट्सनर्सिंग करियर के लिए एएनएम, जेएनएम, बीएससी, एमएससी, पीएचडी कोर्स उपलब्ध.सरकारी कॉलेजों में कम फीस और अच्छी सैलरी के साथ 100% जॉब गारंटी है.नर्सिंग में प्राइवेट में 50K+ और सरकारी में 80K+ सैलरी मिलती है.
वसीम अहमद /अलीगढ़: अगर आप भी नर्सिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. क्योंकि नर्सिंग एक ऐसा पेशा है, जिसमें बहुत अच्छा भविष्य है. इस फील्ड की शुरुआत एएनएम और जेएनएम जैसे कोर्स से होती है, जिसे 12वीं पास कोई भी कर सकता है. अगर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की हो, तो बीएससी नर्सिंग भी कर सकते हैं, फिर एमएससी और पीएचडी तक पढ़ाई की जा सकती है. नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी मिलने के बहुत ज़्यादा मौके होते हैं. चाहे प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी. सरकारी कॉलेजों में फीस भी कम होती है, और सैलरी भी अच्छी मिलती है. मिडिल क्लास परिवार के लिए नर्सिंग एक बहुत ही अच्छा करियर विकल्प है, जो परिवार की मजबूत आर्थिक मदद भी बन सकता है.
जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट निसार जहां बताती हैं कि अगर हम नर्सिंग फील्ड की बात करें तो इसका बहुत बड़ा स्कोप है. इसकी स्टार्टिंग एएनएम से होती है जो 2 साल का कोर्स होता है. इसके बाद जेएनएम होता है जो 3 साल 6 महीने का कोर्स होता है. इसके लिए बेसिक क्वालिफिकेशन 12th पास होती है और 12th की एजुकेशन किसी भी स्ट्रीम से पास आउट होनी चाहिए. उसके बाद नेक्स्ट जो इसका कोर्स है. वह बीएससी नर्सिंग है. इसके लिए आपको 12th में साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है. जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी आपके सब्जेक्ट होंगे. इसके लिए आपको 12th में 45 मार्क्स होना कंपलसरी है. बीएससी नर्सिंग के बाद आप एमएससी नर्सिंग कर सकते हैं और इसी नर्सिंग फील्ड में आप पीएचडी नर्सिंग भी कर सकते हैं.
निसार जहां बताती हैं कि अगर बात इसमें जॉब फील्ड की, की जाए तो इसमें जब 100% है. वह आप प्राइवेट सेक्टर में भी कर सकते हैं और गवर्नमेंट सेक्टर में भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको टेस्ट क्वालीफाई करने होते हैं और आपको बहुत हार्ड वर्क करने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि नर्सिंग सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं है, बल्कि अपनी फैमिली के लिए भी एक बैकबोन का काम करते हैं. अगर किसी परिवार से एक बंदा भी नर्सिंग फील्ड में है तो वह पूरे परिवार की बैकबोन बन जाता है. मुझे लगता है कि जो मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और हायर बजट नहीं अफोर्ड कर सकते ऐसे लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन नर्सिंग मे आने का है. क्योंकि इसमें जॉब प्लेसमेंट 100% है.
निसार जहां का कहना है कि अगर कोई इस नर्सिंग के फील्ड में आना चाहता है तो उसके लिए सरकारी फीस करीबी से 20 हज़ार se ₹30 हज़ार के बीच का खर्चा होता है. और जॉब लगने के बाद अगर सैलरी पैकेज की बात की जाए तो प्राइवेट सेक्टर में 50 हज़ार प्लस का पैकेज मिल जाता है और स्टेट गवर्नमेंट में करीब 80 हज़ार प्लस और सेंट्रल गवर्नमेंट का 1 लाख प्लस है. और यह नर्सिंग फील्ड केवल नरसिंह तक सीमित नहीं है बल्कि प्रोफेसर लेवल तक का फील्ड है. ओवरऑल यह कह सकते हैं कि नर्सिंग फील्ड एक एंडलेस स्कोप फील्ड है.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 15:57 ISThomecareerआप भी बनाना चाहते हैं नर्सिंग में करियर, तो जानें पढ़ाई, सैलरी समेत सबकुछ