Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 00:01 ISTHealth tips : इन पौधों को बीमारी के दौरान अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. ये औषधियां हमारी सेहत को असीमित ताकत देती हैं. बीमारियों की समस्या को खत्म करती हैं, ऊर्जा का भंडार हैं.X
फायदेमंद औषधि हाइलाइट्सपपीते का पौधा आंत के जख्म को दूर करता है.एलोवेरा जेल और जूस से कमजोरी और थकान दूर.अलसी का तेल बैक्टीरिया खत्म कर करता है.अमेठी. हमारा अनियमित खान-पान हमारे शरीर को बीमार बना रहा है. बीमारियों की तकलीफों से छुटकारा पाने के लिए हम दवाओं का सहारा लेते हैं जो हमारे लिए काफी घातक है. हम उसके आदि हो जाते हैं. दवाओं के अलावा हम औषधि का प्रयोग कर अपनी बीमारियों को दूर कर सकते हैं. अक्सर लोग आंत में सूजन, शरीर में कमजोरी, थकान और चिड़चिड़ेपन की समस्या से जूझते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसी औषधीय हैं जिनका सेवन रामबाण साबित हो सकता है.
इस समस्या को दूर करने के लिए पपीते का पौधा, एलोवेरा जेल और अलसी का तेल कारगर है. पपीते के पौधे में ऐसी असीमित ताकत होती है, जो आंत के जख्म को दूर करती है. अलसी का तेल हमारे शरीर में बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ कई विटामिन की कमी को पूरा करता है. एलोवेरा जेल और उसका जूस भी शरीर को असीमित ताकत देता है. इससे शरीर में कमजोरी, थकान और चिड़चिड़ापन दूर होता है.
जरूरत के अनुसार इस्तेमाल
इन औषधीय पौधों को बीमारी के दौरान अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे कोई नुकसान भी हमें नहीं होगा, न कोई साइड इफेक्ट है. करीब 14 वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉ. मनोज तिवारी बताते हैं कि औषधियां हमारी सेहत को असीमित ताकत देती हैं. बीमारियों की समस्या को खत्म करती हैं, ऊर्जा का भंडार हैं.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 00:01 ISThomelifestyleसूजन से कमजोरियों तक…हर मर्ज का इलाज है घर-घर पाया जाने वाला ये पौधा