आंखों में आग और चेहरे पर गुस्सा… क्यूट गर्ल के बर्दाश्त से बाहर धोनी का विकेट, ये खिलाड़ी बना विलेन| Hindi News

admin

आंखों में आग और चेहरे पर गुस्सा... क्यूट गर्ल के बर्दाश्त से बाहर धोनी का विकेट, ये खिलाड़ी बना विलेन| Hindi News



RR vs CSK: आईपीएल 2025 के 11वें मैच में लास्ट ओवर थ्रिलर देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में धोनी को एक्शन में देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा था. मुकाबला सीएसके फैंस के लिए पैसा वसूल साबित होने वाला ही था कि धोनी लास्ट ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके चलते सीएसके जीत से महज 6 रन दूर रह गई. धोनी का विकेट गिरते ही कई फैंस के दिल टूटे, जिसमें एक फैन गर्ल का गुस्से वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 
आखिरी ओवर में चाहिए थे 20 रन
चेन्नई की टीम 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी थी. चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में महज 20 रन की दरकार थी. एमएस धोनी 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और अपनी बैटिंग से मैच में जान डाल दी. माही ने एक जबरदस्त चौका और शानदार छक्का जमाया और टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई. लेकिन धोनी ने बल्ला घुमाया और बाउंड्री पर फील्डर ने शानदार कैच लपका. 
ये खिलाड़ी बना विलेन 
फैन गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह धोनी के शॉट से उड़ी गेंद पर आंखें जमाए नजर आ रही है. फिर बाउंड्री पर शिमरोन हेटमायर ने एक बेहतरीन कैच लपका और धोनी को ही नहीं आउट किया बल्कि टीम को भी जीत से दूर कर दिया. संदीप शर्मा की लो फुलटॉस धोनी नहीं संभाल सके. कैच को देखते ही फैन गर्ल गुस्से से दांत पीसती नजर आई. 
(@nikun28) March 30, 2025

ये भी पढ़ें… RR vs CSK: कप्तानी पड़ी महंगी… जीत के बाद रियान पराग पर लाखों का जुर्माना, कर दी ये गलती
राजस्थान का खुला खाता
राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 में लगातार 2 मुकाबले पहले ही गंवा चुकी थी. टीम ने सीएसके को मात देकर शानदार जीत दर्ज की. लेकिन सीएसके का हाल बेहाल हो चुका है. इस टीम को लगातार दो हार झेलनी पड़ी है और टीम पाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर आ चुकी है.



Source link