आम्रपाली : 16 हजार फ्लैट बनकर तैयार, अचानक गायब हो गए 10000 खरीदार, खोजे भी नहीं मिल रहे, NBCC हतप्रभ

admin

आम्रपाली : 16 हजार फ्लैट बनकर तैयार, अचानक गायब हो गए 10000 खरीदार, खोजे भी नहीं मिल रहे, NBCC हतप्रभ



Amrapali Projects Latest News : आम्रपाली प्रोजेक्ट के होम बायर्स के लिए अबतक की सबसे बड़ी खबर आई है. आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (NBBC) ने कहा है कि उसने 16000 फ्लैट बनाकर तैयार कर दिया है. इन 16 हजार फ्लैट्स में से 6000 फ्लैट्स होम बायर्स को हैंडओवर भी कर दिया गया है. जबकि, 10000 फ्लैट्स अभी तक हैडओवर नहीं हो सका है. एनबीसीसी ने कहा है कि आखिर तैयार फ्लैट को लेने क्यों नहीं आ रहे लोग? एनबीसीसी के चेयरमैन के. पी. महादेवास्वामी न्यूज 18 हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आम्रपाली होम बायर्स से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है. आइए जानते हैं यह प्रोजेक्ट कब पूरा होगा और कितने फ्लैट और बिकने वाले हैं?

एनबीसीसी के चेयरमैन के पी महादेवास्वामी कहते हैं, आम्रपाली प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. एनबीसीसी को यह प्रोजेक्ट साल 2019 में कोविड के टाइम में मिला था. मैं आपको बता दूं कि इसमें सरकार के तरफ से कोई फंडिंग नहीं मिली है. यह एक प्राइवेट प्रोजेक्ट था, जिसमें पैसा कई जगह डाइवर्ट कर दिया गया था. एनबीसीसी को एक आंकड़ा दिया गया था, जिसमें यह था कि इतना पैसा आएगा और इतना जाएगा. एनबीसीसी के पास 3700 करोड़ रुपये आने थे, लेकिन सिर्फ 2200 करोड़ रुपये ही आया.’

NBBC ने कहा है कि उसने 16000 फ्लैट बनाकर तैयार कर दिया है.

के पी महादेवास्वामी के मुताबिक, ‘इसके बाद भी एनबीसीसी ने काम नहीं रोका. एनबीसीसी खुद और बैंक से लोन लेकर इसमें पैसे लगा रही है. मैं आपको जानकारी दे दूं कि एनबीसीसी ने 16000 फ्लैट पूर कर दिया है और 14000 फ्लैट दिसंबर तक सुप्रीम कोर्ट रिसीवर को हेंडओवर कर देंगे.इसके बाद 4-5 हजार जो फ्लैट बचेगा, उसे भी अगले साल यानी 2025 के मार्च तक पूरा कर देंगे.’

ये भी पढ़ें: जमीन, मकान, दुकान और फ्लैट में लगा रहे हैं पैसा तो हो जाएं सावधान… शुरू हो गया है सरकार यह बड़ा एक्शन

महादेवास्वामी आगे कहते हैं, ‘देखिए, एनबीसीसी ने 16000 फ्लैट तैयार कर दिया है, लेकिन उसमें मुश्किल से 6000 लोग ही मकान अभी तक लिया है. आज के दिन में हमारे पास 8-9 हजार मकान बनकर तैयार है. अन्य कारणों से इसमें देरी हो रही है. एनबीसीसी की तरफ से कोई देरी नहीं हो रही है. कोर्ट रिसीवर ऑफिस बायर्स के पैमेंट को वेरिफाई कर रहे हैं. आम्रपाली को जो पैसे दिए हैं, उसका बायर्स हिसाब मांग रहे हैं. रिसीवर चेक कर रहा है क किस बैंक से पैमेंट हुआ, कौन सा चैकबुक से आपने आम्रपाली को पैसा दिया. डॉक्यूमेंटेशन औऱ वेरिफिकेशन में देरी हो रही है. हमारे तरफ से कोई देरी नहीं हुई है. देखिए कोर्ट रिसीवर होम बायर्स को एनओसी देता है तो मकान हेंडओवर एनबीसीसी करेगी.’

एनबीसीसी ने 16000 फ्लैट पूरा कर दिया है और 14000 फ्लैट इस साल दिसंबर तक हैंडओवर कर देंगे- के पी महादेवास्वामी

10 हजार फ्लैट्स का अब क्या होगा?आम्रपाली प्रोजेक्ट में टोटल 46000 फ्लैट थे, जिसमें आम्रपाली ने 40000 फ्लैट बेचे थे. एनबीसीसी ने 6000 फ्लैट बेचे हैं. देखिए 5000 फ्लैट ही एनबीसीसी को बेचना था, लेकिन इसमें कुछ डिफॉल्टर निकल कर आ गए तो उसको मिलाकर आज के डेट में हमने 6002 मकान बेच दिया है. देखिए अभी 400 और प्लैट बचे हैं. लेकिन, मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि अभी और भी डिफॉल्टर निकल कर आ रहे हैं. 10000 लोग मकान लेने के लिए नहीं आया है. अगर नहीं आएगा तो इसे भी बेचना ही पडे़गा.
.Tags: Amrapali Group, Ghaziabad News, Housing project groups, Noida newsFIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 18:12 IST



Source link