आम के पत्तों पर दिखें बिंदी तो हो जाएं सावधान, वरना बर्बाद हो जाएंगे फल! इस दवा का करें छिड़काव

admin

आम के पत्तों पर दिखें बिंदी तो हो जाएं सावधान, वरना बर्बाद हो जाएंगे फल! इस दवा का करें छिड़काव

Last Updated:March 13, 2025, 12:21 ISTSaharanpur: आम के पेड़ पर बौर लग गए हैं और साथ ही लग रहा है ये रोग, जिसमें पत्तियों पर फोड़े-फुंसी दिखाई देते हैं. इसे समय पर न कंट्रोल किया जाए तो इसका प्रकोप आने वाले फलों पर भी दिखता है. X

स्किल इंसेक्ट रोग पेड़ के साथ-साथ फल को करता है प्रभावित, उत्पादन होता है कमहाइलाइट्सआम के पत्तों पर स्केल इंसेक्ट से सावधान रहें.स्केल इंसेक्ट से बचाव के लिए इमिडा या थियामेथोक्सम का छिड़काव करें.स्केल इंसेक्ट से फल का आकार छोटा हो सकता है.सहारनपुर. सहारनपुर जनपद में आम की पैदावार बड़े स्तर पर होती है. सहारनपुर का आम देशभर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग ही मिठास छोड़ता है. सहारनपुर के आम के बागों में पूरी तरह से बौर आ चुका है, लेकिन बौर के साथ-साथ कुछ पेड़ों के पत्तों पर फुंसी-फोड़े (स्केल इंसेक्ट) दिखाई दे रहे हैं, जोकि बौर से बनने वाले फल को भी प्रभावित करते हैं.

धीरे-धीरे करता है अटैकस्केल इंसेक्ट पेड़ पर एकदम से नहीं बढ़ता, यह धीरे-धीरे पेड़ को अपने प्रकोप में ले लेता है. स्केल इंसेक्ट पत्तियों में लगने से पेड़ को पूरी तरह से भोजन नहीं मिल पाता और पेड़ पर आने वाले फल का आकार भी छोटा रह जाता है. साथ ही इसका प्रकोप धीरे-धीरे पत्तियों से निकलकर आने वाले फलों पर भी दिखाई देता है.

सबसे पहले करें येकिसानों को स्केल इंसेक्ट से बचने के लिए सबसे पहले तो पेड़ों की उन पत्तियों को तोड़कर नष्ट कर देना चाहिए, जिन पर स्केल इंसेक्ट दिखाई दे रहे हैं. इन्हें जलाकर या जमीन में दबाकर खत्म किया जा सकता है. इसके बाद अपने पेड़ों पर इमिडा या थियामेथोक्सम में से किसी एक दवाई का प्रयोग किसी भी स्टीकर के साथ मिलाकर करें. इससे स्केल इंसेक्ट पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

एक्सपर्ट ने दी सलाहकृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी व प्रोफेसर डॉक्टर आई.के. कुशवाहा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि आम के बागों में अगर किसान प्रबंधन सही ढंग से नहीं करते हैं, तो पेड़ों के पत्तों पर फुंसी-फोड़े जैसी समस्या जरूर आती है. आम के बागों में कहीं-कहीं पेड़ों की पत्तियों पर स्केल इंसेक्ट का प्रकोप देखा जा रहा है. यह स्केल इंसेक्ट पत्तियों में बिंदी की तरह चिपके होते हैं. अगर शुरुआती अवस्था में इनको नष्ट नहीं किया गया तो यह दानों के रूप में बनकर अपना जीवन चक्र बढ़ाते हैं.

फलों पर दिखता है असरपत्तियों में स्केल इंसेक्ट होने से पौधे का भोजन कम बनता है, फल का आकार छोटा हो जाता है, और इसका असर फलों पर भी देखने को मिलता है. स्केल इंसेक्ट से बचाव के लिए अगर किसी पेड़ पर पत्तियों में इसका प्रकोप दिखाई दे रहा है, तो उन पत्तियों को तोड़कर नष्ट कर देना चाहिए. इसके अलावा, पेड़ों पर रोबोर, इमिडा या थियामेथोक्सम इन दवाइयों का प्रयोग किसी भी स्टीकर के साथ मिलाकर किया जा सकता है. इससे स्केल इंसेक्ट पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 13, 2025, 12:21 ISThomeagricultureआम के पत्तों पर दिखें बिंदी तो हो जाएं सावधान, वरना बर्बाद हो जाएंगे फल!

Source link