Last Updated:April 14, 2025, 11:46 ISTआम की फसल में बौर आने के साथ ही रोग भी आने लगते हैं. अगर समय रहते थ्रिप्स को कंट्रोल नहीं किया गया, तो किसान भाइयों को बड़ा नुकसान हो सकता है. यह कीट फूलों और आने वाले फलों का रस चूस लेते हैं, जिसकी वजह से यह झ…और पढ़ेंX
आम के पेड़ों में कीट हाइलाइट्सआम के पेड़ों पर थ्रिप्स का अटैक हो रहा है.फ़िप्रोनिल और थियाक्लोप्रिड का छिड़काव करें.थ्रिप्स रोग से आम के फल झड़ सकते हैं.आम के बगीचों में इस समय तेजी से रोग फैल रहे हैं. ऐसे में किसान भाई सतर्क हो जाएं, आम के पेड़ों में छोटे-छोटे फल के साथ ही रोग भी आने लगे हैं. कहीं-कहीं से आम के बौरों में रस चूसक कीट और थ्रिप्स का अटैक होने की खबरें सामने आने लगी हैं. अगर समय रहते थ्रिप्स को कंट्रोल नहीं किया गया, तो किसान भाइयों को बड़ा नुकसान हो सकता है. यह कीट, फूलों और आने वाले फलों का रस चूस लेते हैं, जिसकी वजह से यह झड़ जाते हैं. जिस कारण आम की बागवानी करने वाले किसानों का भारी नुकसान हो जाता है.
आम की फसल नष्ट न हो इसे लेकर लोकल 18 से जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बातचीत करते हुए बताया कि आम के पेड़ों पर लगने वाले कीटों को रोका जा सकता है.
इस दवा का करें छिड़काव
कीटों पर नियंत्रण पाने के लिए फ़िप्रोनिल 05 %एस सी यह थियाक्लोप्रिड 21.7%एस सी 05.मि.ली./प्रति लीटर पानी में घोलकर आम के पेड़ों पर छिड़काव कर दें. इससे आम के पेड़ों में अप्रैल के महीने में लगने वाले थ्रिप्स रोग पर कंट्रोल पाया जा सकता है.
थ्रिप्स रोग क्या है
अप्रैल के महीने में आम के बगीचों मे थ्रिप्स रूजी का प्रकोप दिखाई देता है, क्योंकि छोटे कीट आम के पुष्प क्रम और नई कोमल पत्तियों पर धब्बे एवं मुड़ने की समस्या को दर्शाते हैं जिससे आम के फलों में विकास नहीं हो पता है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 11:26 ISThomeagricultureबौर लगने के बाद आम के पेड़ों से गिर जा रहे हैं फल, तो इन दवाओं का करें प्रयोग