आलू की फसल में डाल दें चूल्हे की राख… पाला का प्रकोप हो जाएगा गायब! एक्सपर्ट ने दिया धांसू टिप्स

admin

Pushpa 2 Movie: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने फिर मचाई धूम, थिएटर में 'पुष्पा' बनकर पहुंचे दीवाने फैंस, देखें Photos

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर जनपद में किसान धान की कटाई के बाद आलू की फसल की बुवाई कर रहे हैं. आलू कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन देने वाली फसल है. 60 से 80 दिनों में आलू से किसानों को अच्छा उत्पादन और मुनाफा मिल जाता है. हालांकि यूपी में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. प्रदेश में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध और छिछला कोहरा छा सकता है. ऐसे में आलू की फसलों पर पाला पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आलू के पौधों को पाला लगने से कैसे बचाया जाए.अधिक ठंड एवं तापमान में गिरावट के कारण आलू को पाला मारने लगता है.इस दौरान झुलसा सहित कई रोग आलू की फसल में लग जाते हैं. ऐसे में समय रहते कोई उपाय नहीं हुआ तो आलू की फसल पूरी तरह नष्ट हो जाती है. इससे किसानों को भारी नुकसान होता है. पाला का आलू की फसल पर वितरीत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे किसान भाई अपनी आलू की फसल की देखभाल कर अधिक से अधिक पैदावार ले सकते हैं.घरेलू राख भी बेहतर उपायकिसान निर्मला देवी ने लोकल 18 को बताया कि घर के चूल्हा में प्रयोग की जाने वाली लकड़ी के जलने के बाद जो राख बचती है इसका प्रयोग हम आलू के पौधों पर पर कर सकते हैं. राख से आलू की फसलों पर पाला का प्रभाव नहीं पड़ता.आलू की फसल में करें ये उपायकृषि वैज्ञानिक डॉ एके सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि आलू की फसल को पाला से बचाने के लिए खेत में टाट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल नेट लगाकर भी किसान पाला से आलू को बचाने की कोशिश करते हैं. वहीं पाला पड़ने की स्थिति में सिंचाई नहीं करने की सलाह दी जाती है. अगर सामान्य दिन में भी सिंचाई करनी है तो धूप में ही करें. इन बातों का ध्यान रख आप आलू की फसल से अधिक से अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 13:23 IST

Source link