Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है. सेलेक्टर्स ने टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. वहीं कई स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी का भी चयन हुआ है जो लंबे समय से बाहर बैठा हुआ था.
3 साल बाद मिला टीम में मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में 3 साल के बाद एक दिग्गज बल्लेबाज का चयन हुआ है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने आखिरी बार 2019 में टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला खेला था. लेकिन अब आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हो चुकी है. कार्तिक आईपीएल के सीजन 15 में एक गजब के फिनिशर बनकर सामने आए हैं.
आईपीएल में मचाया कहर
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक सबसे घातक फिनिशर बनकर सामने आए हैं. इस साल कार्तिक ने 14 मैचों में 287 रन बनाए हैं. कार्तिक ने पारी के अंतिम ओवरों में कुछ कमाल के शॉट्स खेलकर दिखाए. उनका स्ट्राइक रेट 190 के पार रहा है. कार्तिक का सपना है कि वो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाएं. अगर वो साउथ अफ्रीका सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका चयन वर्ल्ड कप के लिए भी हो सकता है.
कई युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका
आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर लगातार रखी ही जा रही थी. इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर जैसे कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक दो नए खिलाड़ी हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी की भी वापसी हुई है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया:
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक