Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन चौंकाने वाले बदलाव हुए.
टीम इंडिया के अंदर चौंकाने वाला बदलाव
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज दीपक चाहर, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एंट्री हुई है. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में इनफॉर्म ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर बिठाना बड़ा हैरानी भरा फैसला है.
इस मैच विनर का कट गया पत्ता
हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर के बाहर होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर हो सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में इनफॉर्म ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर बिठाने का फैसला गलत साबित हो सकता है.