आजमगढ़ में कर्ज में डूबे शिक्षक ने दी जान, परिवार के नाम सुसाइड नोट में लिखी यह बात

admin

आजमगढ़ में कर्ज में डूबे शिक्षक ने दी जान, परिवार के नाम सुसाइड नोट में लिखी यह बात



आजमगढ़/अभिषेक. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला में कर्ज से परेशान हो कर एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने फांसी लगा कर जान दे दी. घटना सरायमीर थाना क्षेत्र के चककोट खानका गांव की है. पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कर्ज में डूबे होने के चलते आत्महत्या करने का जिक्र किया है. मृतक रामानुज एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे. करीब साल भर पहले उन्होंने बेटी की शादी थी. इस शादी के लिए रामानुज ने कई लोगों से कर्ज लिया था. अब लोग अपने दिये रुपये वापस मांग रहे थे जिससे रामानुज काफी परेशान थे.

मंगलवार तड़के रामानुज रोज की भांति घर से टहलने के निकले थे, लेकिन गांव से 200 मीटर की दूरी पर उनका शव पेड़ के सहारे रस्सी से लटकता मिला. इसकी सूचना मिलते ही मृतक शिक्षक के घर-परिवार में कोहराम मच गया.

परिवार के लोगों को मिला सुसाइड नोट

सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस को मृतक रामानुज की जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो गरीब है. इसके कारण उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया है. इसलिए वो आत्महत्या कर रहा है. उसके उपर किसी का दबाव नहीं है. सुसाइड लेटर में उन्होंने पुलिस से बिना पोस्टमॉर्टम कराए अपना शव पत्नी व बेटी को सौंपने का अनुरोध किया है.

इस मामले में एसपी (ग्रामीण) अरुण कुमार दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Azamgarh news, Local18, Suicide, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 21:05 IST



Source link