आजम खान को मिली बड़ी राहत, 27 मामलों में सेशन कोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें डिटेल – former UP cabinet minster azam khan gets big relief in 27 different cases filed in 2019 session court gave direction to MP MLA court check details

admin

आजम खान को मिली बड़ी राहत, 27 मामलों में सेशन कोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें डिटेल - former UP cabinet minster azam khan gets big relief in 27 different cases filed in 2019 session court gave direction to MP MLA court check details

रामपुर. उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को अपने खिलाफ चल रहे अलग-अलग 27 मामलों में कोर्ट ने फौरी तौर पर राहत मिली है. आजम खान पर जमीन कब्जाने के दर्ज 27 अलग-अलग मामलों की एकसाथ सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में होगी. सेशन कोर्ट ने आदेश दिया. आजम पर27 किसानों ने जमीन कब्जाकर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप है. आजम खान और जौहर ट्रस्ट के सभी लोगों पर आरोप हैं. थाना अजीमनगर में 2019 में सभी मुकदमें दर्ज हुए थे.

आजम खान की ओर से सभी 27 मामलों को जॉइंट कर सुनवाई के लिए एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में याचिका लगाई गई थी जिसे खारिज कर दिया गया था. मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में आजम खान की ओर से याचिका लगाई गई थी. सेशन कोर्ट ने सभी 27 मामलों की सुनवाई के आदेश दिए हैं.

सात साल की सजा काट रहे सपा नेता आजम खान के खिलाफ 2019 में अजीमनगर थाना क्षेत्र के आलियागंज निवासी किसान हनीफ, जुम्मा, कल्लन, यासीन, रफीक, बंदे अली, नब्बू, भुल्लन, शरीफ, मुस्तकीन, अमीर आलम, नामे अली, अबरार, नजाकत, मतलूब, असरार, मोहम्मद आलिम, जाकिर ने 27 मुकदमे दर्ज कराए गए थे. सभी मामले कोर्ट में लंबित हैं. आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने निचली अदालत में 27 मुकदमों की एकसाथ सुनवाई के लिए आवेदन दिया था जिसे सितंबर 2024 में खारिज कर दिया गया था.
Tags: Azam Khan, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 22:10 IST

Source link