बांदा: अजगर से जुड़ी आपने कई कहानियां सुनी होंगी और कई वीडियो भी देखे होंगे. शायद कभी न कभी रियल में भी अजगर देखे होंगे. लेकिन यूपी के बांदा जिले के अजगर को देखने के बाद शायद आप आज तक देखे गए सभी अजगरों को भूल जाएंगे और अब जब कभी अजगर का नाम आएगा तो यही अजगर आपकी नजरों के सामने दिखेगा. यहां एक विशालकाय अजगर देखने को मिला है. अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग जितना मजे से इसके वीडियो को देख रहे हैं उतना ही लोगों में इस अजगर को लेकर डर भी है.
वीडियो के वायरल होने पर जैसे-जैसे लोगों को इस अजगर के बारे में पता चल रहा है लोगों का डर भी बढ़ रहा है. घबराए लोग अजगर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. आमतौर पर आपने अजगर को या तो पड़े हुए या बहुत धीरे-धीरे रेंगते हुए देखा होगा. बांदा में निकला विशाल अजगर काफी फुर्ती से एक पेड़ पर चढ़ता हुआ भी दिख रहा है.
अजगर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल बता दें कि बांदा जिले के अदरी गांव में स्थित खेतों में काम कर रहे किसानों और उनके बच्चों ने अचानक एक विशाल अजगर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा. इसकी खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई. किसानों ने तुरंत इस अजगर का पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अजगर का वीडियो गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन चुका है. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि अजगर अपनी पूरी लंबाई के साथ बड़ी फुर्ती से एक पेड़ पर चढ़ते हुए दिख रहा है. अजगर को देखकर किसानों और उनके बच्चों में दहशत फैल गई. आसपास के इलाकों के लोग भी इस घटना के बाद से डरे हुए हैं.
गांव में लोग शाम होते ही घर के अंदर हो जाते हैं कैदजानकारी के लिए बता दें कि अजगर के वीडियो को देखने के बाद लोग अब शाम होते ही अपने बच्चों और जानवरों को घरों में बंद कर दे रहे हैं. यहां तक कि किसान बुवाई के समय अपने खेतों में पानी देने से भी डरने लगे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं रात में उनका सामना इस विशाल अजगर से ना हो जाए.
डीएफओ ने दी जानकारी इस वीडियो के बारे में वन विभाग डीएफओ अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो हमारे भी संज्ञान में आया है. यह जीव-जंतु ठंड के मौसम में धूप के लिए जंगलों और खंडहरों में रहते हैं. ऐसे में गांव वालों को थोड़ा इनसे बच के रहना चाहिए और ऐसा कुछ देखने पर हमारे टीम को तुरंत सूचना दें. अजगर को रेस्क्यू करने का कार्य किया जा रहा है.
Tags: Latest viral video, Local18, Most viral video, ViralFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 23:04 IST