Last Updated:April 02, 2025, 23:14 ISTAgra news today in hindi: घटना के बाद शक्ति सिंह ने घर में पुताई करवाई.पड़ोसियों के अनुसार, उसने किसी से पैसे उधार मांगे थे और बताया था कि….X
मृतक पार्वती ।आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और तीन दिन तक उसके शव के साथ रहा. मंगलवार सुबह उसने अपनी साली को फोन कर बताया कि उसने उसकी बहन की हत्या कर दी है और शव घर में पड़ा है. उसने यह भी कहा कि इसे ले जाकर इसका अंतिम संस्कार कर देना. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं. इस पूरी घटना की जानकारी के लिए न्यूज़ 18 लोकल की टीम ग्राउंड पर पहुंची और पड़ोसियों से शक्ति सिंह का व्यवहार जाना.
घनी आबादी के बीच है आरोपी शक्ति का घरयह घटना थाना नाई की मंडी के सुंदर पाड़ा क्षेत्र की है, जो पुलिस लाइन और कलेक्ट्रेट से मात्र आधा किलोमीटर दूर है. यह क्षेत्र संकरी गलियों वाला है जहां अधिकतर लोग छोटे-मोटे काम करते हैं. शक्ति सिंह का घर भी एक संकरी गली में स्थित है, जहां उसके माता-पिता और भाई रहते थे. शक्ति सिंह अपने हिस्से में बने एक कमरे में अपनी पत्नी पार्वती के साथ रहता था.
शक्ति सिंह की पार्वती से कैसे हुई थी मुलाकात और शादीशक्ति सिंह और पार्वती की मुलाकात करौली यात्रा के दौरान हुई थी. पार्वती भोपाल की रहने वाली थी और उसके माता-पिता का चार साल पहले निधन हो चुका था. इसके बाद वह अपनी बहन गीता के पास आगरा आ गई थी. गीता ने ही पुलिस में इस घटना की तहरीर दी.
हत्या से पहले के घटनाक्रमशुक्रवार को शक्ति सिंह और पार्वती करौली से लौटे थे. वापस आते ही शक्ति ने अपने माता-पिता से झगड़ा किया था, क्योंकि यात्रा के दौरान उसकी जेब कट गई थी और जब उसने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने भेजने से इनकार कर दिया था. इसके बाद शक्ति का व्यवहार आसपास के लोगों से भी असामान्य रहा.
शक्ति सिंह था साइकोस्थानीय लोगों के अनुसार, शक्ति सिंह एक साइको टाइप व्यक्ति था, जो हर तरह का नशा करता था.उसने कभी किसी से प्यार से बात नहीं की. पड़ोसियों का कहना है कि वह अपनी पत्नी को भी नशे की गोलियां देता था. संभावना जताई जा रही है कि उसने पार्वती को नशे की गोलियां देकर गला रेत दिया, जिससे किसी को कोई आवाज नहीं सुनाई दी.
हत्या के बाद घर में पुताई कर खून साफ कियाघटना के बाद शक्ति सिंह ने घर में पुताई करवाई.पड़ोसियों के अनुसार, उसने किसी से पैसे उधार मांगे थे और बताया था कि वह घर में ही पुताई कर रहा है.आशंका है कि उसने खून के छींटों को छिपाने के लिए पुताई की थी.
पड़ोसियों का है ये कहनापड़ोसियों का कहना है कि पार्वती कभी घर से बाहर नहीं निकलती थी और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी. झगड़ों के बाद वह कभी-कभी चुपचाप बाहर खड़ी रहती थी, लेकिन किसी से अपने दुख की चर्चा नहीं करती थी. कई लोगों ने पहली बार उसका चेहरा तब देखा, जब पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी तस्वीर दिखाई.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 23:14 ISThomeuttar-pradeshआगरा: पास की दुकान से खरीदा ब्लेड, पत्नी की हत्या कर बिस्तर में छिपाए था लाश