Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 01, 2025, 23:54 ISTAgra Doctor Strike: एक डॉक्टर के साथ पुलिसकर्मियों को बदसलूकी करना भारी पड़ गया. इस पूरे मामले में IMA भवन में ढाई घंटे की बैठक चलने के बाद…X
डीपी सिटी सूरज राय और आईएमए के सदस्यआगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की हड़ताल समाप्त हो गई है. गुरुवार को एक डॉक्टर के साथ बदसलूकी के बाद करीब 2,000 डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी थी, जिस कारण सभी इमरजेंसी सेवाएं ठप पड़ गई थीं. इस पूरे मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय के हस्तक्षेप से डॉक्टरों और प्रशासन के बीच सहमति बनी. IMA भवन में ढाई घंटे की बैठक चली, जिसमें फैसला हुआ कि डॉक्टर से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. इसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
महिला लिखित में मांगेगी माफीजिस महिला पर डॉक्टर से अभद्रता करने का आरोप था वह डीसीपी सिटी ऑफिस में लिखित माफीनामा देने को तैयार हो गई है. इसके बाद IMA ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया. इस मामले के बाद पुलिस-डॉक्टर के समन्वय के लिए एक नई पहल पर भी विचार किया जा रहा है. पुलिस-डॉक्टर के आपसी तालमेल के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने की बात की जा रही है जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इसके लिए IMA और पुलिस का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. इसमें पुलिस के उच्च अधिकारियों को किसी भी घटना की तुरंत सूचना दी जाएगी.
क्या था पूरा मामला?गुरुवार को डॉक्टर अविनाश अपनी कार से सिकंदरा चौराहे की ओर जा रहे थे. कारगिल तिराहे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक महिला सवार थी. यह महिला थाना सिकंदरा के पूर्व निरीक्षक अजय कौशल की पत्नी हैं, जो पेशे से शिक्षिका हैं.घटना के बाद विवाद बढ़ गया, जिसके कारण डॉक्टरों ने हड़ताल की थी.अब महिला के लिखित में माफी मांगने और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सहमति बनने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई है. बता दें शुक्रवार को एसीपी आदित्य कुमार की रिपोर्ट के बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था .साथ ही डॉक्टर की निशान देही पर दो अन्य ट्रैफिक कर्मियों को भी चिन्हित किया गया है.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 23:54 ISThomeuttar-pradeshआगरा में डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, अब पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई