हरिकांत शर्मा/आगरा. नवरात्रि के मौके पर आगरा के थाना सिकंदरा का नजारा कुछ बदला बदला नजर आया. सोमवार को थाने की जिम्मेदारी किसी एस.एच.ओ पर नही बल्कि 16 साल की एक दसवीं की छात्रा ने संभाली. पुलिसकर्मियों ने 10 की छात्रा को सैल्यूट किया. जिसके बाद थाने में एक दिन की प्रभारी, दसवीं की छात्रा ने कमान संभाली.
आगरा के थाना सिकंदरा में 1 दिन की SHO बनी गौरी 16 साल की और आगरा के सेंट कॉनराड्स स्कूल में पढ़ती हैं. मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गौरी को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया है. बाकायदा थाने का प्रभार लेने के बाद गौरी ने थाने का रजिस्टर, माल खाना, बंदी गृह और पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया.
फरियादियों की सुनी शिकायतदसवीं की छात्रा गौरी बताती हैं कि पुलिस कर्मियों का काम बेहद कठिन होता है. शुरू से ही उन्हें पुलिस के काम में दिलचस्पी थी. लॉकडाउन के समय में उन्होंने ट्रैफिक मूवी देखी और उन्हें समझ आया कि धूप, गर्मी, सर्दी बरसात में पुलिसकर्मी हमारे लिए कितनी मेहनत से काम करते हैं. जब मुझे पता चला कि मुझे एक दिन का थाना इंचार्ज बनाया जाएगा तो खुशी का ठिकाना नहीं था. मुझे पुलिस के काम को नजदीक से देखने का मौका मिला. थाना प्रभारी बनने के बाद मौके पर ही मैंने फरियादियों की शिकायत भी सुनी. थाने का निरीक्षण किया. जिसका शानदार अनुभव रहा. इस अनुभव को में अपने दोस्तों के साथ भी साझा करूंगी. मुझे बड़े होकर आईपीएस बनना है यह मेरे सपने का पहला कदम है.
समाज में पुलिस की छवि बदलना है लक्ष्यगौरी आगरा सेंट कॉनराड्स स्कूल की दसवीं क्लास में पढ़ती हैं. गौरी के पिता शैलेश व्यापारी हैं. गौरी स्टेट बास्केट की खिलाड़ी भी है. उन्हें डांस करना काफी पसंद है. गौरी ने कहा मैं पहली बार पुलिस के पास आई हूं. आज उन्होंने पुलिस की इमेज को काफी करीब से जाना है. इससे पहले पुलिस के बारे में तरह-तरह की बातें की जाती थी. समाज में आज भी पुलिस की छवि ज्यादा अच्छी नहीं है. इसी नजरिए को बदलना है जब वह आईपीएस बनेगी तो कोशिश करेंगी कि समाज में पुलिस के काम की अच्छी छवि जाए. पुलिस से लोग डरे नहीं बल्कि उनके पास मदद के लिए पहुंचे.
महिलाओं के प्रति अपराध रोकना है जरूरीगौरी का दूसरा लक्ष्य महिलाओं के प्रति अपराध को रोकना है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक तमाम महिला अपराध को रोकने के लिए कैंपेन की जाती है. लेकिन अभी भी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी लाने की जरूरत है. जब वह पुलिस सिस्टम में आएंगी तो महिलाओं के लिए काम करना उनका लक्ष्य होगा. इस मौके पर आगरा के डीसीपी सूरज राय, एसीपी मयंक तिवारी, समेत थाने के प्रभारी आनंद शाही मौजूद रहे.
.Tags: Agra news, Agra Police, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 23:32 IST
Source link