Last Updated:April 20, 2025, 23:30 ISTUnnao Latest News: उन्नाव में पुलिस ने शराब तस्करी का खुलासा किया है. एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर एसओजी टीम ने दो गाड़ियों से 200 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद कीं. तीन तस्कर गिरफ्तार हुए.शराब तस्कर गिरफ्तार. उन्नाव. यूपी के उन्नाव में पुलिस ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है. गाड़ियों के अंदर से बोतलें ऐसे निकल रही हैं की जैसे कोई दुकान हो. आपको बता दें कि उन्नाव एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर एसओजी टीम और बेहटामुजावर थाना पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही शराब से भरी दो गाड़ियां पकड़ी हैं.
मुखबिर की सूचना पर एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीम ने एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी की. संदिग्ध गाड़ियों की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. दोनों गाड़ियों की डिग्गी, स्टेपनी और छिपे हुए हिस्सों में सैकड़ों शराब की बोतलें मिलीं. शराब तस्करों ने बोतलों को इतनी होशियारी से छिपाया था कि जांच में पकड़ में भी ना आए. लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना को आधार मानते हुए पुलिस भी नहीं मानी और गाड़ी का एक एक हिस्सा चेक कर डाला.
शादी बाद पत्नी के साथ सिर्फ 8 दिन रहा पति, फिर भागने लगा दूर-दूर, वजह जान मायके भागी बीवी
जैसे ही गाड़ी की स्टेपनी और सिलेंडर के पास की जगह चेक हुई तो पुलिस भी देखती रह गई. एक-एक दोनों कारों से 200 से ज्यादा बोतलें बरामद हुई. बरामद शराब की बोतलें हरियाणा में बिक्री के लिए अनुमन्य थीं, लेकिन तीनों तस्कर ज्यादा दामों के बेचने के चक्कर में इसकी तस्करी कर शराब प्रतिबंधित राज्य में ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियां और शराब की बोतलें जब्त करने के साथ ही 3 तस्करों को भी पकड़ा है.
पकड़े गए तस्कर दिनेश कुमार यादव जो की मूलतः बिहार का रहने वाला है, जो फिलहाल गाजियाबाद में रह रहा है. वहीं पकड़ा गया तस्कर कुनाल वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है, जबकि तीसरा आरोपी विक्की जायसवाल मूलतः बिहार का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के रजौरी गार्डन क्षेत्र में रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस इनका नेटवर्क खंगालने में जुटी है.
Location :Unnao,Unnao,Uttar PradeshFirst Published :April 20, 2025, 23:30 ISThomeuttar-pradeshआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार से घूम रहे थे 3 युवक, पुलिस ने रोककर ली तलाशी