आगरा कॉलेज में M.Com की दूसरी कट ऑफ जारी, एडमिशन के लिए साथ में लाने होंगे ये जरूरी कागजात

admin

आगरा कॉलेज में M.Com की दूसरी कट ऑफ जारी, एडमिशन के लिए साथ में लाने होंगे ये जरूरी कागजात



हरिकांत शर्मा/आगरा. आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने एमकॉम की दूसरी मेरिट लिस्ट घोषित कर दी है. एमकॉम में कुल 180 सीट हैं, जिनको तीन वर्गों में बंटा गया है. ग्रुप-ए में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रुप-बी में अकाउंट्स एंड लॉ तथा ग्रुप-सी में एप्लाइड बिजनेस इकोनॉमिक्स हैं. इन कोर्स में प्रवेश के लिये दूसरी योग्यता सूची घोषित की गई है, जो इसप्रकार है.

एमकॉम-बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ग्रुप-एसामान्य वर्ग:70.12, ओबीसी: 65.00, एससी: 63.00 एमकॉम- अकाउंट्स एंड लॉ ग्रुप-बीसामान्य वर्ग: 69.00, ओबीसी: 65.25, एससी: 63.15 एमकॉम- एप्लाइड बिजनेस इकोनॉमिक्स ग्रुप-सीसामान्य वर्ग: 62.75, ओबीसी: 61.15, एससी: 60.00

सत्यापन के समय यह जरूरी कागज लाने होंगे साथमीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल के अनुसार अर्ह छात्र-छात्राएं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए गुरुवार, 30 अक्टूबर 2023 को पूर्वाह्न 10.00 बजे न्यू बिल्डिंग, वाणिज्य संकाय, कक्ष संख्या एनबी 9, आगरा कॉलेज, आगरा में प्रवेश समिति के संयोजक डा रूपेश दीक्षित के समक्ष उपस्थित होना है. निम्नलिखित आवश्यक पत्रजात अपने साथ लाना अनिवार्य है- मूल टीसी और चरित्र प्रमाणपत्र के साथ सभी मूल दस्तावेज.सभी अनुलग्नकों के साथ ऑनलाइन फॉर्म की प्रिंट प्रति.
.Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 10:16 IST



Source link