आगरा. पुलिस ने खटखट गैंग का खुलासा किया है. गैंग के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर महंगे और लग्जरी मोबाइल फोन चोरी करते थे. पुलिस ने बताया कि वारदात करने का इनका तरीका एकदम अलग है. कार में रखे फोन फोन पर हाथ साफ करने वाले ये शातिर चोर कार में मौजूद लोगों का ध्यान भटका देते थे. वे ऐसे चोरी करते थे कि किसी को शक नहीं होता था. लोगों को जब चोरी का अहसास होता था तो तब तक चोर वहां से बहुत दूर निकल चुके होते थे. पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि इस गिरोह में अन्य लोगों के बारे में पता चलता है तो उन्हें भी अरेस्ट किया जाएगा.
एसीपी छत्ता, आगरा हेमंत कुमार ने बताया कि थाना कमला नगर पुलिस के सामने मोबाइल चोरी और छीनेती का मामला सामने आया था. जिसके बाद थाना पुलिस, सर्विलांस और SOG ने जांच शुरू की. पुलिस ने खटखट गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 11 मोबाईल फोन बरामद किए है, जिनकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए है. यह शातिर हाइवे पर चलते वाहनों को रुकने का इशारा करते हुए रोकते थे. इसके बाद ड्राइवर के कांच पर खटखट कर कांच खुलवाते थे और फिर उसे बातों में लगा लेते थे. ड्राइवर को एक व्यक्ति बातों में लगाता था तो दूसरा कार से मोबाइल चोरी कर लेता था.
ये भी पढ़ें: भारत आई रशियन गर्ल, होटल से सीधे पहुंची SP ऑफिस, रोते हुए बोली- ‘डिमांड ऐसी थी कि…’
ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर के घर में दिन में घुस गए चोर, वृद्ध मां की कर दी हत्या, रो पड़ा पूरा हरियाणा पुलिस विभाग
गैंग से अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी मिलने की संभावनाएसीपी छत्ता, आगरा हेमंत कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने इस गैंग का खुलासा कर दिया है, और शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. अब सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं इनसे अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अपराध को देखते हुए इन लोगों से अन्य वारदातों के बारे में भी कोई सुराग और जानकारियां मिल सकती हैं. इनके गिरफ्तार होने के बाद ऐसी उम्मीद है कि लूटपाट और मोबाइल चोरी की घटनाएं कम होंगी. इन लोगों के अन्य सहयोगियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा. ये लोग चोरी के मोबाइल बेहद सस्ते में बेच देते थे. पुलिस उन खरीदारों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Agra PoliceFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 16:21 IST