Last Updated:April 11, 2025, 16:38 ISTAgra news today in hindi live: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. हालांकि, लोगों की सूझबूझ से मामला बहुत बढ़ा नहीं और पुलिस ने भी आरोपी की तलाश… X
जामा मस्जिदआगरा: जुमे की नमाज से पहले आगरा की शाही जामा मस्जिद में उस समय हड़कंप मच गया जब मस्जिद परिसर में एक बैग में जानवर का सिर बरामद हुआ. शुक्रवार सुबह जैसे ही लोग नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली. इस घटना से मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बैग हटाकर जांच शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसमें एक युवक बैग रखते हुए दिखाई दिया. युवक ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था और चश्मा लगाया हुआ था. वह गुरुवार दोपहर 11 से 12 बजे के बीच बैग रखकर गया था.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश में तीन टीमें गठितपुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान कर ली गई है. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बैग से मिले जानवर के सिर को जांच के लिए भेजा गया है.
“यह एक सोची-समझी साजिश है”जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद कुरैशी ने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बताया. उन्होंने कहा, “आज तक आगरा में ऐसा नहीं हुआ है. मुसलमान अब समझदार हो गए हैं, लेकिन यह घटना उन्हें उकसाने के लिए की गई है ताकि वे कानून हाथ में लें. हम चाहते हैं कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हो और सख्त कार्रवाई की जाए.”
“आगरा का माहौल बिगाड़ने की कोशिश”कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा, “जिसने यह घटना की है, उसने आगरा में आग लगाने का काम किया है. मुसलमान सब्र से काम ले रहे हैं, लेकिन सब्र का बांध टूट सकता है. अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.”
मस्जिद परिसर की सफाई, सुरक्षा के कड़े इंतजामघटना के बाद मस्जिद परिसर की सफाई कराई गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो. फिलहाल माहौल शांत है लेकिन तनाव बना हुआ है.
समाज के नेताओं ने की शांति बनाए रखने की अपीलघटना के बाद मुस्लिम समाज के नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रशासन भी लगातार लोगों से संवाद बनाए हुए है ताकि किसी भी अफवाह को फैलने से रोका जा सके. यह घटना आगरा के सांप्रदायिक सौहार्द के लिए एक चुनौती बन गई है और प्रशासन अब आरोपियों को पकड़ने और माहौल को सामान्य बनाने में जुट गया है.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 16:38 ISThomeuttar-pradeshआगरा के शाही जामा मस्जिद में मिला कुछ ऐसा, मचा हड़कंप, बैग रखता दिखा शख्स