Last Updated:April 27, 2025, 12:31 ISTAgra News: आगरा के होटल व्यवसायियों ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी पर्यटकों को होटल में प्रवेश न देने का निर्णय लिया है. सरकार ने भी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निरस्त कर दिए हैं.X
पाकिस्तानी नॉट अलाउडहाइलाइट्सआगरा के होटलों ने पाकिस्तानी पर्यटकों की नो एंट्री का निर्णय लिया.पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निरस्त किए.आगरा के होटलों ने ‘पाकिस्तानी नॉट अलाउड’ के नोटिस लगाए.आगरा: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसी आक्रोश के चलते आगरा के होटल व्यवसायियों ने एक बड़ा कदम उठाया है. आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित कई होटलों के बाहर ‘पाकिस्तानी नॉट अलाउड’ के नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं.
पाकिस्तानी पर्यटक की नो एंट्री
होटल सिद्धार्थ और लकी गेस्ट हाउस के मालिकों ने शनिवार को अपने-अपने होटलों के बाहर यह पोस्टर लगाकर घोषणा की कि उनके यहां पाकिस्तानी पर्यटकों को कमरा नहीं दिया जाएगा. होटल सिद्धार्थ के मालिक सिद्धार्थ अरोरा ने बताया कि पहलगाम हमले ने सभी को झकझोर दिया है. निहत्थे निर्दोषों को चुन-चुन कर मारा गया, जो अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय केवल वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी स्थायी रहेगा. यदि सरकार भविष्य में भी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करती है, तब भी उनके होटल में उन्हें कमरा नहीं दिया जाएगा.
सरकार ने उठाए सख्त कदम
इसी तरह, लकी गेस्ट हाउस के संचालक ने भी पाकिस्तानी नागरिकों को होटल में प्रवेश न देने का ऐलान किया है.पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निरस्त कर दिए हैं और उन्हें भारत छोड़ने का निर्देश दिया है. आगरा में रह रहे एक पाकिस्तानी दंपति सहित कुल 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी भारत छोड़ने के लिए वापस भेजा गया है.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 12:31 ISThomeuttar-pradeshपहलगाम हमले के बाद आगरा के होटल कारोबारियों ने उठाया ये बड़ा कदम