आगरा: 3 बेटियों के बाद बेटे की चाहत में एक साथ पैदा हुए चार बच्‍चे, ऑटो ड्राइवर बना 7 बच्‍चों का पिता

admin

आगरा: 3 बेटियों के बाद बेटे की चाहत में एक साथ पैदा हुए चार बच्‍चे, ऑटो ड्राइवर बना 7 बच्‍चों का पिता



रिपोर्ट- हरि कांत शर्मा
आगरा. इसे कुदरत का करिश्मा ही कहिए कि आगरा के रामबाग की रहने वाली एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया. खास बात यह है कि जच्चा बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. महिला ने 3 लड़कियों और 1 लड़के को जन्म दिया है. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पूरे शहर में एक साथ जन्मे चार बच्चों की चर्चा जोरों पर है.
थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर की रहने वाली खुशबू पत्‍नी मनोज कुमार को कुछ दिन पहले आगरा ट्रांस यमुना कॉलोनी रामबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि यह डिलीवरी आसान नहीं थी, लेकिन डॉक्टरों की मेहनत की मेहनत से जच्चा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित हैं. खुशबू और मनोज के पास पहले से ही तीन लड़कियां हैं.
बच्चों का पिता पेशे से है ऑटो ड्राइवर, पालन पोषण को लेकर चिंतितबच्चों के पिता मनोज कुमार आगरा में ही ऑटो ड्राइवर हैं. सामान्य परिवार से होने के कारण आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है. उनके पहले से ही तीन बेटियां हैं. इस बार एक साथ चार बच्चे आए हैं. वहीं, मनोज कुमार को सात बच्‍चों के पालन-पोषण की चिंता सता रही है.
डॉक्टर ने दिया सहयोग का आश्वासनफिलहाल अस्‍पताल में बच्चों की देखरेख का एक दिन का खर्चा 6000 रुपये हैं. यानी कि पूरे दिन में 24000 रुपये देखरेख के लिए खर्च हो रहे हैं. मनोज कुमार ने उधार पैसे लेकर अब तक पैसा भरा है. वहीं, अगले दो-तीन दिन तक बच्चों को अस्पताल में और रखा जाएगा. इसे लेकर मनोज बेहद चिंता में हैं. हालांकि अस्पताल के संचालक ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर मदद का आश्वासन भी दिया है. वहीं, अगर आप भी बच्‍चों के पिता की मदद करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर 9536628735 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, OMG NewsFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 13:47 IST



Source link