WTC Final: आईसीसी टूर्नामेंट्स का खुमार दुनियाभर में छाया हुआ है. टॉप टीमों का फोकस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी तैयारियों में जुटी हुई है. टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस साल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने साफ कहा कि इस साल साउथ अफ्रीका आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर देगी. अभी तक अफ्रीकी टीम शानदार होने के बावजूद आईसीसी खिताबों से चूकती नजर आई. जिसके चलते उनके नाम के आगे चोकर्स का धब्बा लगा हुआ है.
क्या बोले ग्रीम स्मिथ?
एसए20 लीग स्मिथ ने यहां भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘उम्मीद है कि हम चैम्पियंस ट्रॉफी या विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतकर इस इंतजार को खत्म कर देंगे. लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका अपनी सरजमीं पर विश्व कप जीतता है तो यह शानदार होगा. अगले तीन साल में हम स्टेडियमों, पिचों और अपने क्रिकेट इकोसिस्टम को बेहतर करने के प्रयास जारी रखेंगे ताकि 2027 वनडे विश्व कप तक हम प्रबल दावेदार रहें.’
11 जून को होगा फाइनल
दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया. अब 11 से 15 जून तक लाडर्स उसकी खिताबी जंग गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगी. स्मिथ ने आगे कहा, ‘आजकल क्रिकेट में कोई सफर आसान नहीं होता. शुरू ही से सभी टीमों को पता था कि किसे किससे खेलना है. दक्षिण अफ्रीका ने लगातार सात टेस्ट जीतकर क्वालीफाई किया है. सभी को टेस्ट इकोसिस्टम देखना चाहिये कि वह कैसे काम करता है.’
ये भी पढे़ं… शर्मनाक रिकॉर्ड; क्रिकेट इतिहास के सबसे बदनसीब बल्लेबाज, जीरो पर लगातार आउट होने का लगा ‘दाग’
टेस्ट को लेकर बोले स्मिथ
टेस्ट क्रिकेट को लेकर स्मिथ ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मजबूत रहे और अगर छह सात देशों में भी रह गया तो काफी प्रतिस्पर्धी होगा और मजबूत भी बना रहेगा. टी20 क्रिकेट ने अमेरिका और दूसरे क्षेत्रों में नये दर्शक दिये हैं और अब हम इसे ओलंपिक में भी देखेंगे. इसने काफी दर्शक बनाये हैं. मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट में आखिर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तीन चार लीग बचेंगी और शायद एक टू टियर सिस्टम. भविष्य में सभी सदस्य देशों को साथ मिलकर एक दूसरे को मजबूत रखना होगा.’