आईपीएस निपुण अग्रवाल: गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित लखनऊ डीसीपी की कहानी

admin

मां के इलाज में छूटी पढ़ाई, बीटेक करके बने IPS अफसर, अब मिला गैलेंट्री मेडल

Last Updated:January 26, 2025, 13:32 ISTNipun Agarwal IPS Success Story: गणतंत्र दिवस 2025 के खास अवसर पर सरकार ने यूपी पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के 17 पुलिस अधिकारियों को गैलेंट्री मेडल से सम्मानित करने का फैसला किया है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के…और पढ़ेंNipun Agarwal IPS Success Story: आईपीएस निपुण अग्रवाल को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता हैहाइलाइट्सनिपुण अग्रवाल को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.बीटेक के बाद आईपीएस अधिकारी बने निपुण अग्रवाल.52 एनकाउंटर के लिए जाने जाते हैं निपुण अग्रवाल.नई दिल्ली (Nipun Agarwal IPS Success Story). आईपीएस निपुण अग्रवाल चर्चा में हैं. लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के तौर पर तैनात निपुण अग्रवाल (आईपीएस) को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है (Gallantry Awards 2025). 2017 कैडर के आईपीएस निपुण अग्रवाल ने अपने 7 साल के पुलिस करियर में अलग-अलग पदों पर सेवाएं दी हैं. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले निपुण अग्रवाल ने अपनी स्टूडेंट लाइफ में काफी संघर्ष किया है.

2017 बैच के IPS निपुण अग्रवाल गाजियाबाद में एसपी सिटी और DCP के पद पर रह चुके हैं. अयोध्या में ASP के पद पर रहते हुए उन्होंने लंबे समय तक राम मंदिर की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली थी. उनके नाम पर 52 एनकाउंटर दर्ज हैं. वह कई बड़े माफियाओं को जेल भी भेज चुके हैं. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस निपुण अग्रवाल को उनकी उपलब्धियों के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है.

Nipun Agarwal IPS Current Posting: यूपी से है खास ताल्लुकनिपुण अग्रवाल का जन्म 6 नवंबर 1985 को लखनऊ के अलीगंज में हुआ था. उनके पिता प्रवीण अग्रवाल बिजनेसमैन रहे हैं और मां शशि अग्रवाल गृहिणी थीं. निपुण अग्रवाल के दादा प्रेम प्रकाश अग्रवाल IRS अधिकारी रहे हैं. निपुण अग्रवाल ने क्लास दो तक बिजनौर के सेंट मेरीज स्कूल से पढ़ाई की थी. उनके दादा उस समय वहीं पोस्टेड थे. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उनका एडमिशन लखनऊ के जयपुरिया स्कूल में करवा दिया गया था.

Nipun Agarwal IPS Education Qualification: मां ने रखी सपने की नींवनिपुण अग्रवाल की मां बचपन में उन्हें तैयार करते समय कहती थीं कि वो भी अपने दादा की तरह बड़े अफसर बनेंगे. निपुण ने भी दादा से उनकी सर्विस के दौरान के किस्से सुने हुए थे. इन बातों का इतना प्रभाव पड़ा कि उन्होंने बचपन में ही अपने भविष्य की रूपरेखा तैयार कर ली. आईपीएस निपुण अग्रवाल ने 2001 में 10वीं और 2003 में 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी. निपुण अग्रवाल 2 भाइयों में बड़े हैं. उनके छोटे भाई दक्ष अग्रवाल कनाडा में जॉब कर रहे हैं.

Nipun Agarwal IPS Family: इंटर में मिली बैड न्यूज़12वीं की पढ़ाई के दौरान निपुण अग्रवाल को पता चला कि उनकी मम्मी को कैंसर हो गया है. इंटर पास करने के बाद उन्हें 2 साल तक पढ़ाई से ब्रेक लेना पड़ा. उनकी मां का इलाज मुंबई से चल रहा था. मम्मी की देखभाल और घर के काम-काज की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंप दी गई थी. उसके कुछ समय बाद उनके पिता को हार्ट अटैक आया तो उनकी भी तबीयत खराब हो गई. फिर परिवार में ताई और ताऊ जी की डेथ हो गई और दादा भी बीमार रहने लगे थे. ऐसे समय पर उनके मम्मी और पापा ने उन्हें बहुत हिम्मत दी.

Nipun Agarwal Biography: नोएडा से किया बीटेकमां की तबीयत में सुधार होने पर निपुण अग्रवाल ने 2005 में JP कॉलेज नोएडा से बीटेक की पढ़ाई शुरू की थी. 2008 में उनकी मां का निधन हुआ था और 2009 में उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री हासिल की थी. बीटेक के छठे सेमेस्टर में TCS कंपनी में अच्छे पैकेज पर उनकी जॉब लग गई थी. लेकिन वह IPS अफसर बनना चाहते थे और इसीलिए नौकरी का ऑफर ठुकराकर उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

Nipun Agarwal IPS Rank: 2 बार ठुकराई सरकारी नौकरीनिपुण अग्रवाल 2014 में सेंट्रल एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर नियुक्त हुए थे. तब उन्हें गुजरात के वडोदरा में नियुक्ति मिली थी. वह दिन में ड्यूटी करते थे और रात में पढ़ाई. इसके बाद उन्हें IB में ACIO की जॉब ऑफर की गई. लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया. 2016 में हुई यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 197वीं रैंक मिली थी. यह उनका छठा प्रयास था. इसमें उनकी मेहनत रंग लाई और वह आईपीएस अफसर बन गए. निपुण अग्रवाल की सफलता के वक्त भले ही उनकी मां साथ नहीं थीं लेकिन उन्होंने उनका सपना पूरा किया.

Nipun Agarwal IPS Ayodhya: होम कैडर में मिली पोस्टिंगनिपुण अग्रवाल 2017 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्हें पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में मिली थी. फिर अयोध्या में ASP के तौर पर तैनात रहे. नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आते ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली. 2020 में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी शुरू हुई तो सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था संभाली. 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया, तब भी सिक्योरिटी का जिम्मा निपुण अग्रवाल पर था.

Nipun Agarwal IPS Ghaziabad: ऐसे बने एनकाउंटर स्पेशलिस्टआईपीएस निपुण अग्रवाल 2022 में मैं एसपी सिटी गाजियाबाद थे. मई में उन्होंने 50 हजार के इनामी राकेश दुजाना को गोली मारी थी. कुख्यात राकेश पर अलग-अलग जिलों में 16 मुकदमे दर्ज थे. निपुण अग्रवाल ने मई 2022 में ही एसपी सिटी रहते हुए होटल में हुई महिला की हत्या का खुलासा भी किया था. उन्होंने गाजियाबाद के सबसे बड़े माफिया लक्ष्य तंवर को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा था. उसकी 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी जब्त की थी.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2025, 13:32 ISThomecareerमां के इलाज में छूटी पढ़ाई, बीटेक करके बने IPS अफसर, अब मिला गैलेंट्री मेडल

Source link