IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज कुछ ही घंटो बाद हो जाएगा. पहले मुकाबले में सालों से ट्रॉफी को तरस रही आरसीबी और डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन इस मैच से पहले ही आरसीबी की खिल्ली उड़ना शुरू हो चुकी है. आरसीबी को अक्सर ट्रॉफी न होने के चलते ट्रोल किया जाता है. लेकिन इस बार पूर्व सीएसके प्लेयर ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर कर आरसीबी फैंस के जख्म पर चोट दी है.
खाते में एक भी ट्रॉफी नहीं
आरसीबी शानदार प्रदर्शन के जरिए ट्रॉफी के करीब तो पहुंची है, लेकिन पिछले 17 सालों में टीम एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है. आईपीएल की शुरुआत से पहले ही इस टीम पर मीम्स बनने शुरू हो जाते हैं. पूर्व सीएसके क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने भी एक मीम के तौर पर ही रील बनाई और इंस्टाग्राम पर आरसीबी की घनघोर बेइज्जती कर दी है.
बद्रीनाथ ने यूं उड़ाई खिल्ली
एस बद्रीनाथ ने आरसीबी की कुछ अलग ही अंदाज में खिल्ली उड़ाई. उन्होंने खुद के ऊपर सीएसके लिखा और सामने 9 टीमों के तौर पर 9 लोग खड़े हैं. बद्रीनाथ ने हर टीम से हाथ मिलाया और कुछ को गले भी लगाया लेकिन उन्होंने आरसीबी को देखा तक नहीं. बद्रीनाथ का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें… VIDEO: सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क… चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंचे चहल-धनश्री, तलाक पर लगेगी मुहर
22 मार्च को पहला मुकाबला
आरसीबी के लिए 18वां सीजन काफी जरूरी साबित हो सकता है. टीम के पास खिताबी जीत का गोल्डन चांस होगा. 22 मार्च को टीम पहला मैच खेलने उतरेगी और जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी. टीम का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर से होगा. सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी.