IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 ऑक्शन वीकेंड पर फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च करके 182 खिलाड़ियों को खरीदा. कई प्लेयर्स पर खूब पैसा बरसा तो कुछ को भारी नुकसान झेलना पड़ा. लिस्ट में ऐसे स्टार प्लेयर्स शामिल थे जिनमें किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस लिस्ट में वो प्लेयर्स भी शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप भी जीती. लेकिन अब सवालिया निशान छूट गया कि क्या इन प्लेयर्स का आईपीएल करियर पर खतरे में है.
1. मयंक अग्रवाल:
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मयंक अग्रवाल का है. साल 2011 से मयंक अग्रवाल कई आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे. इस लीग में उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की. लेकिन साल दर साल मयंक के प्रदर्शन का ग्राफ गिरता गया और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है.
2. केन विलियमसन:
वर्ल्ड क्रिकेट के नामी प्लेयर केन विलियम्सन में भी इस बार किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. यूं तो केन विलियम्सन ‘फैब-4’ का हिस्सा हैं और आईपीएल में उन्हें खासा अनुभव है. साल 2018 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप भी जीती. लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.
3. डेविड वॉर्नर: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद बड़ा मुद्दा साबित हुए. साल 2023 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, हालांकि टीम उम्मीदों पर खरी उतरने में कामयाब नहीं हुई. लेकिन वॉर्नर के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था, सभी को उम्मीद थी कि वॉर्नर आईपीएल 2025 में एक्शन में नजर आएंगे. लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.
4. पीयूष चावला
आईपीएल के इतिहास में पीयूष चावला महान स्पिनर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने इस लीग में 192 विकेट झटके हैं. पिछले दो उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन मेगा नीलामी में इस बार पीयूष चावला पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया.
5. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जॉनी बेयरिस्टो की भी हालत यही दिखी. बेयरिस्टो ने आईपीएल में 5 साल का योगदान दिया. इस दौरान बेयरिस्टो ने पंजाब और हैदराबाद की टीमों के लिए 50 से ज्यादा मैचों में योगदान दिया. लेकिन अब उनका आईपीएल करियर का ग्राफ गिरता नजर आ रहा है.